लाइफस्टाइल

ये 8 बातें वही समझेंगे जो Late तक Stay नहीं कर सकते

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
ये 8 बातें वही समझेंगे जो Late तक Stay नहीं कर सकते

क्या आप भी वो लड़की हैं जो अपने कॉलेज/ वर्क प्लेस से जल्दी घर पहुंचना चाहती है क्योंकि वो हॉस्टल में रहती है या घर पर लोग और दूसरे काम उसका इंतज़ार करते हैं? फिर तो आपको पता होगा कि जल्दी निकलना उतना भी आसान नहीं। आपका schedule और लोगों के अजीब रिएक्शंस आपको फेस करने ही पड़ते हैं, अपनी इस आदत से आप बहुत कुछ मिस भी कर देती हैं। हम बता रहे हैं वो बातें जो आप तभी समझेंगी अगर आप देर तक stay नहीं कर सकतीं…ना ऑफिस में, ना किसी पार्टी में, ना किसी दोस्त के घर..!!

1.लेट नाइट पार्टीज़ के नाम पर आप खुश नहीं होतीं

क्योंकि आप enjoyment से ज्यादा ये सोचती हैं कि आप घर कब तक पहुंचेंगी। पार्टी में भी रहते वक्त आपको टाइम की चिंता लगी रहती है।

2. किसी भी इवेंट में आपकी फोटो नहीं रहती

क्योंकि जब तक पार्टी में रंग आता है, आप घर के लिए निकल चुकी होती हैं। 😛

3. जयमाला क्या होती है?

आप शादियां भी अटेंड करती हैं तो रस्में शुरू होने से पहले घर लौट जाती हैं, किसी शादी की जयमाला तो आप ने देखी ही नहीं।

4. दोस्त आपको इंवाइट करते हैं, पर सस्पेंस में रहते हुए

क्योंकि उन्हें पता होता है कि आप नहीं आएंगी। और अगर आ भी गई तो खेल शुरू होने से पहले ही निकल लेंगी।

5. डिनर पार्टी से सबसे पहले आप निकलती हैं

और लोगों को लगता है कि सब कुछ अधूरा छोड़ कर आप ने पार्टी spoil कर दी।

6. लेट नाइट मूवीज़ आपके बस की बात नहीं

उतनी रात में कौन मूवी देखने जाएगा? हॉस्टल में तो possible ही नहीं है क्योंकि वहां आपकी मर्ज़ी से कुछ नहीं होता, मकान मालिक की मनमर्ज़ी चलती है, और अगर घर संभालना हो तो? उफ़्फ़!!

7. लोग डिनर पार्टीज़ की जगह लंच पार्टीज़ क्यों नहीं रखते?

काश! ऐसा होता तो आप भी जी भर के एंजॉय कर पातीं.. और लास्ट तक पार्टी में टिकी रहतीं।

8. मेहनत तो की लेकिन बताएं कैसे?

क्योंकि ऑफिस की देर शाम तक चलने वाली मीटिंग में जब तक आपका नंबर आता है अपने काम का बखान करने के लिए…आप घर से निकल चुकी होती हैं…how sad!! 🙁 Gifs: Tumblr.com यह भी पढ़े: ये 12 बातें आप समझेंगी अगर आपके Group में लड़के हैं ज्यादा यह भी पढ़ें: जल्दी रोना आता है तो ये 19 बातें आप ज़रुर समझेंगी!

Read More From लाइफस्टाइल