जब मूड खराब हो तो हम कुछ भी करें अच्छा नहीं लगता। समझ नहीं आता कि मूड कैसे ठीक किया जाए, हम बताएं? खाना खाइए। बढ़िया खाना आपका मूड चुटकियों में ठीक कर देगा। आज हम आपको बता रहे हैं खाने की वो चीज़ें जो वाकई आपके मूड पर असर डालती हैं, तो इन्हें ज़रूर शामिल करें अपने रुटीन में और अपना मूड रखिए happy-happy…हमेशा! 🙂
1.ब्राज़ील अखरोट
2. Oily fish
जिन लोगों में Omega-3 fatty acid की कमी होती है वो आसानी से डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं क्योंकि हमारे दिमाग का 60% हिस्सा फैट से बना होता है और उसका 30% Omega-3 से। ऐसे में इसकी कमी घातक हो सकती है। कितनी मात्रा में लें – हफ्ते में कम से कम एक बार लगभग 140 ग्राम।
3. Oats
4. केले
केले में amino acid tryptophan, विटामिन A, B6, C, fibre और carbohydrate प्रचुर मात्रा में होता है। विटामिन B6 tryptophan को serotonin में बदलता है जो कि mood-lifting hormone है। इससे depression और anxiety दोनों में राहत मिलती है इसलिए केले खाकर नींद अच्छी आती है।कितनी मात्रा में लें – हर रोज़ एक केला काफी है।
5. मसूर की दाल
6. पालक
कुछ विटामिन B जैसे B3, B6 और B12 की कमी से serotonin का production कम हो जाता है और इसलिए depression बढ़ जाता है। इसके लिए पालक से बेहतर कुछ भी नहीं। कितनी मात्रा में लें – एक कप पकी हुई पालक या इसका सलाद।
7. Dark Chocolate
यह भी पढ़ें: Bed पर उसका Mood बिगाड़ देती हैं आपकी ये 7 गलतियां!
इन Genius Beauty Tricks के साथ आप दिखेंगी फ्रेश, दिनभर
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag