एंटरटेनमेंट

वायरल वीडियो: युग देवगन का चैलेंज एक्सेप्ट करके इन बच्चों ने भी डालें अपने क्यूट स्टंट वीडियो

Richa Kulshrestha  |  May 29, 2018
वायरल वीडियो: युग देवगन का चैलेंज एक्सेप्ट करके इन बच्चों ने भी डालें अपने क्यूट स्टंट वीडियो

हम फिट तो इंडिया फिट (#HumFitTohIndiaFit) – इसी टैगलाइन से ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से एक फिटनेस चैलेंज चल रहा है, जिसमें बड़े – बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक हिस्सा ले रहे हैं। ये सेलेब्रिटीज अपने फिटनेस वीडियोज़ ट्विटर पर डाल रहे हैं और इसके साथ ही दूसरे अनेक सेलिब्रिटीज को भी चैलेंज कर रहे हैं। इसी फिटनेस चैलेंज के बीच अनेक बच्चों के भी वीडियोज ट्विटर पर देखे जा सकते हैं, जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आप इसमें इस छोटे से बच्चे की फिटनेस करामात आसानी से देख सकते हैं। युग देवगन के ये फिटनेस स्टंट पब्लिक को भी काफी पसंद आ रहे हैं।

युग से प्रेरित हुआ यह बच्चा भी

एक और बच्ची रस्सी कूदते हुए

इस नन्ही मुन्नी को तो देखो

इस बच्चे ने भी चैलेंज किया एक्सेप्ट

इन्हें भी देखें –

1.  इन सेलिब्रिटीज ने चैलेंज एक्सेप्ट कर सोशल मीडिया पर डाले कमाल के फिटनेस वीडियो
2.  फिटनेस की दीवानी इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के वीडियो देखकर आप भी ले लीजिए कुछ प्रेरणा
3.  हमें फिटनेस ही नहीं, जिंदगी के भी सबक देते हैं शिल्पा शेट्टी के ये 10 मंत्रा
 
4.  ज़ुम्बा इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर सुचेता पाल ने बताए ब्राइडल फिटनेस टिप्स

Read More From एंटरटेनमेंट