एंटरटेनमेंट

तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं मिस इंडिया 2018, देखें समारोह की तस्वीरें

Supriya Srivastava  |  Jun 20, 2018
तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं मिस इंडिया 2018, देखें समारोह की तस्वीरें

देश की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता “फेमिना मिस इंडिया 2018” का ताज अनुकृति वास के सिर सजा है। तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति ने ये ख़िताब 29 अन्य प्रतियोगियों को हराकर जीता है। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अनुकृति वास के सिर पर मिस इंडिया के ताज को सजाया। वहीं हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी इस काॅन्टेस्ट में फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से चुन कर आईं खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने ताज के लिए दावेदारी पेश की।

करण जौहर और आयुष्मान खुराना बने होस्ट

“एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018” का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से मुंबई में किया गया, जिसे करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। इस इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुणाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल शामिल थे।

बॉलीवुड स्टार्स ने सजाई महफ़िल

इस समारोह में करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडिस ने अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से महफ़िल में चार चांद लगा दिए। आप भी देखें परफॉर्मेंस का ये वीडियो…  

इन्हें भी पढ़ें

एक्सक्लूसिव- गोल्ड अवाॅर्ड से पहले सामने आया टीवी की हसीनाओं का लुक, देखें तस्वीरें 

जानें, किसके साथ हुआ एक्ट्रेस यामी गौतम का ब्रेकअप

‘धड़क गर्ल’ जाह्नवी कपूर के ये खूबसूरत 8 लुक्स देखकर आपकी धड़कनें भी हो जाएंगी तेज़

Read More From एंटरटेनमेंट