वेडिंग

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की आफ्टर वेडिंग पार्टी में शामिल हुए ये सितारें, देखें Inside Pics

Megha Sharma  |  Feb 22, 2022
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की आफ्टर वेडिंग पार्टी में शामिल हुए ये सितारें, देखें Inside Pics

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने सोमवार को मुंबई में अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था। हालांकि, इससे पहले कपल ने ऑफिशिली अपनी मैरिज रजिस्टर कराई थी और इसके बाद उन्होंने शाम में अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी रखी थी। फिल्ममेकर फराह खान ने डिनर पार्टी की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं।

फराह इन तस्वीरों में हनी ईरानी, रिया चक्रवर्ती, जोया अख्तर और शबाना आजमी के साथ पोज करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं अनुषा दांडेकर ने भी ब्राइड की एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है। पार्टी में फराहन के पिता जावेद अख्तर भी मौजूद थे।

हालांकि, पपाराजी की काफी रिक्वेस्ट के बाद भी फरहान और शिबानी घर के बाहर पोज के लिए नहीं रुके। शिबानी अपनी आफ्टर वेडिंग पार्टी में लैवेंडर कलर ड्रेस में दिखाई दीं और उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस पहना हुआ था। वहीं फरहान ब्लैक आउटफिट में नजर आए।

इससे पहले दिन में कपल अपनी मैरिज रजिस्टर कराने के समय साथ में स्पॉट हुआ था और दोनों पिंक आउटफिट्स में नजर आए थे। पपाराजी को कपल ने इस खुशी के मौके पर मिठाई भी बांटी थी।

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभी तक शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। बता दें कि फरहान और शिबानी ने कैनॉपी पेड़ के नीचे शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे से वादे किए थे और इसके बाद डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। दोनों की शादी पर एक्टर ऋतिक रोशन भी फरहान के साथ जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के गाने सेनोरिटा पर डांस करते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें:
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की तस्वीरें आईं सामने, आप भी नहीं हटा पाएंगे नजरें
फरहान-शिबानी की हल्दी सेरेमनी में दिखे ये सितारे, होने वाली दुल्हन की बहन ने लूट ली महफिल

Read More From वेडिंग