एंटरटेनमेंट
नागिन 6 में सिंबा और तेजस्वी की केमिस्ट्री के दीवाने हुए फैंस, ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए कहा- ‘Cute’
नागिन 6 के फैंस तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल की केमिस्ट्री को लेकर शुरुआत में थोड़ा डाउट में थे लेकिन अब दोनों को साथ में देखने के बाद फैंस का ये संदेह खत्म हो गया है। शो के पहले एपिसोड में फैंस को ये विश्वास करने में थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन शो के दूसरे एपिसोड को देखने के बाद फैंस को दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आई। रविवार के एपिसोड में एक सीन था, जिसमें प्रथा (तेजस्वी प्रकाश), शर्टलेस ऋशभ गुजराल (सिंबा नागपाल) से टकरा जाती हैं और फैंस को ये सीन काफी प्यारा लगता है।
सिंबा नागपाल को बिना शर्ट के देखने के बाद फैंस को बिग बॉस 15 के बिस्कुट बॉय की याद आ गई। बता दें कि दोनों शो पर अच्छे दोस्त थे। सिंबा भी एमटीवी का हिस्सा रह चुके हैं और वह करण कुंद्रा को पहले से जानते हैं। वहीं एक वीडियो में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश को शो में सिंबा के साथ रोमांस करने को लेकर टीज करते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वह सिंबा नागपाल हैं।
यहां देखें फैंस का शो के रविवार के एपिसोड के बारे में क्या कहना है। यहां देखें फैंस के रिएक्शन-
शो में, ऋषभ गुजराल प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) के बारे में उत्सुक है क्योंकि वह वही है जिसे उसने उस आदमी के साथ देखा था। वह जानना चाहता है कि क्या नोट महामारी से जुड़ा है। लोगों को लग रहा है कि ये कपल काफी क्यूट लग रहा है. सिंबा नागपाल शो में काफी हैंडसम लग रहे हैं!
यह भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ पर कंगना रनौत ने कसा तंज, कहा -कितना भी पॉर्नोग्राफी दिखा लो लेकिन…
राखी सावंत और रितेश ने अपने रिश्ते को खत्म करने का किया फैसला, स्टेटमेंट जारी कर बताई वजह
हुनरबाज के सेट पर भारती सिंह को Judges ने दिया सरप्राइज बेबी शॉवर, परिणीति ने दिया ‘सोने का सामान’
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma