कृष्ण, ये नाम सुनते ही जेहन में हाथ में बांसुरी लिए सांवली सलोनी सुंदर सी सूरत सामने आ जाती है। कृष्ण का अस्तित्व ही कुछ ऐसा है। कोई भी उनके रूप से मोहित हुए बिना नहीं रह सकता। हमने कृष्ण को कभी देखा तो नहीं मगर कृष्ण के इसी रूप को हमसे रूबरू कराया है छोटे पर्दे पर श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने। रामानंद सागर के सीरियल “महाभारत” से लेकर स्टार प्लस के “महाभारत” तक छोटे पर्दे ने हमें ऐसे कई कलाकार दिए जिन्होंने श्री कृष्ण के रूप में दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली। चलिए हम आपको मिलाते हैं टीवी के ऐसे ही 5 कलाकारों से जिन्होंने कृष्ण के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ दी।
1. नितीश भारद्वाज
साल 1988 में जब डीडी नेशनल पर सीरियल “महाभारत” आता था, उस समय सब अपना काम छोड़ कर इस सीरियल को देखने बैठ जाते थे। सीरियल “रामायण” के बाद ये रामानंद सागर का दूसरा माइथोलॉजिकल सीरियल था, जिसे दर्शकों ने खुले दिल से स्वीकार किया। इसके साथ ही घर- घर फेमस हो गए सीरियल में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज। इनकी लोकप्रियता का आलम कुछ इस कदर था कि असल जिंदगी में भी लोग इन्हें श्री कृष्ण की तरह पूजने लगे थे।
2. स्वप्निल जोशी
दूरदर्शन के डीडी मेट्रो पर आने वाले रामानंद सागर के सीरियल “श्री कृष्ण” को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। सीरियल में युवा कृष्ण का किरदार निभाया था एक्टर स्वप्निल जोशी ने, जो इस समय मराठी सिनेमा में सक्रिय हैं। एक इंटरव्यू के दौरान स्वप्निल जोशी ने बताया था कि, वो महज 16 साल के थे जब उन्होंने श्री कृष्ण के किरदार को निभाया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर लोग उनके पैर छूने लगते थे और उन्हें भगवान की तरह मानने लगे थे। इसके बाद स्वप्निल ने टीवी पर कई रोल किये लेकिन श्री कृष्ण जैसी प्रसिद्धि उन्हें दोबारा नहीं मिल पाई।
3. सर्वदमन डी बनर्जी
सीरियल “श्री कृष्ण” में ही बड़े कृष्ण के रूप में नजर आए थे एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी। इनकी लाजवाब एक्टिंग और मनमोहक मुस्कान की दुनिया आज भी दीवानी है। मगर इस सीरियल के बाद सर्वदमन कहीं भी नजर नहीं आए। आपको बता दें कि सर्वदमन ने “श्री कृष्ण” के बाद से ही छोटे पर्दे और एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी। फिलहाल सर्वदमन ऋषिकेश में रहकर बच्चों को मैडिटेशन सिखा रहे हैं।
4. सौरभ राज जैन
अगर आप 90’s किड नहीं है और आपने नितीश भारद्वाज, स्वप्निल जोशी और सर्वदमन डी बनर्जी को श्री कृष्ण के रूप में नहीं देखा है तो आपके लिए सौरभ राज जैन ही कृष्ण का असली स्वरूप होंगे। सौरभ राज जैन ने एक- दो नहीं बल्कि तीन बार श्री कृष्ण और विष्णु के किरदार को छोटे पर्दे पर जिया है। इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ स्टार प्लस के सीरियल “महाभारत” में निभाया हुआ श्री कृष्ण का किरदार। अपनी आंखों से मन में चल रही चंचलता को सौरभ राज जैन ने बखूबी दर्शाया और दुनियाभर में बतौर कृष्ण ख्याति बटोरी।
5. धृति भाटिया
जन्माष्टमी के अवसर पर जब बात श्री कृष्ण के किरदार की हो रही है तो भला हम नन्हे कृष्ण को कैसे भूल सकते हैं। कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल “जय श्री कृष्ण” में कृष्ण की बाल लीलाओं को दिखाया था नन्ही धृति भाटिया ने। जी हां, सही समझा आपने। कृष्ण के बाल स्वरूप का किरदार निभाने वाला कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की थी। जो आज काफी बड़ी हो चुकी है। बाल कृष्ण के रूप ने धृति ने भी काफी लोकप्रियता बटोरी। फिलहाल धृति एक्टिंग से दूर अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगी हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
बंद होने जा रहा है सीरियल “ये है मोहब्बतें”, अब इस नए शो में नज़र आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी?
तस्वीरों में देखें, पहले सीरियल से अब तक, कितनी बदल चुकी हैं आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स की बहुएं
जानें, कहां गुम हो गए वो टीवी सितारे जो कभी आपकी आंखों का तारा हुआ करते थे
सीरियल “नामकरण” की इस एक्ट्रेस ने अपनी बॉडीशेमिंग पर कह डाली ये बड़ी बात!
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma