हमारे रिश्तों में Technology की दखल इतनी बढ़ गई है कि ज्यादार वक्त हम इन्हीं Gazettes से घिरे रहते हैं। इनसे ज़रा फ्री हुए तो virtual world हमें घेर लेता है। इतना घिरा रहने के बाद भी हम अक्सर अकेलापन Feel करते हैं।…और फिर Finally आपको किसी ऐसे अपने की जरूरत महसूस होती है जो आपको Protective फील करा सके और नई ताज़गी से आपको भर दे। …और ये काम कर देता है किसी अपने का एक Hug! क्या कहा? आपने पहले कभी इस बात को Notice नहीं किया!! कोई नहीं, हम आपको बता रहे हैं Hug के 9 Amazing Effects…
1. आपका Stress छूमंतर हो जाता है
2. …और आप खुश हो जाती हैं
एक प्यार भरा Hug आपके Immune system को बेहतर बनाता है। साथ ही आपको बेहद खुशी देता है। कैसे? क्योंकि ये प्यार भरा Hug आपकी बॉडी में Oxytocin hormone का लेवल बढ़ाता है, जो एक Happy Hormone है। तो समझी आप Hug से खुशी मिलने का राज़।
3. बीमारी में Dose का असर
4. झगड़ा खत्म प्यार शुरू
झगड़ा केवल शब्दों से नहीं होता, अपने अपनों से कई बार आपका Cold-war भी चल रहा होता है। ऐसे में न चाहते हुए भी misunderstanding create हो जाती हैं। जिन्हें बोलकर सुझाना भी मुश्किल भरा लगता है कि कहीं बात और न बिगड़ जाए…तो ऐसे में बस एक प्यारा Hug आपकी इस दिक्कत को दूर कर सकता है।
5. Universal Language
6. बच्चों की परवरिश में बेहतरीन रोल
पैरेंटिंग से जुड़ी कुछ रिसर्च कहती हैं कि जिन बच्चों को प्यार-दुलार और Hug ज्यादा मिलते हैं वो बच्चे दूसरे बच्चों की तुलना में हर चीज़ ज्यादा सीखते हैं। उनकी learning power दूसरे बच्चों की तुलना में कहीं बेहतर होती है। Basic Skills जैसे चलना, बोलना भी वो जल्द सीखते हैं, साथ ही उनकी activities में confidence अलग नज़र आता है।
7. Human Touch से दूर?
जो लोग Human Touch से दूर रहते हैं, मतलब Hug, Shake hand, Kiss से। एक समय बाद इसका negative असर उनकी mental और physical health पर देखा जा सकता है।
8. Sudden Hug का कमाल
एक प्यार भरा hug आपकी बढ़ी हुई heartbeats को normal करने में बड़ा रोल प्ले करता है। किसी भी कारण से आपका मूड खराब है और कोई Suddenly आपको प्यार से Hug कर ले…फिर क्या?? इसका कमाल तो आप खुद ही फील कर सकती हैं।
9. Effect on Creativity
Gifs: giphy.com
यह भी पढ़ें: Facial Hair से परेशान हैं? तो ये 6 घरेलू नुस्खे हैं आपके लिए
यह भी पढ़ें: ये 10 तरह की Bra ज़रूरी हैं आपके लिए
Read More From Dating
रिलेशनशिप्स में प्रोबल्म बन रही है सिचुएशनशिप और गोस्टिंग, जानें इससे डील करने के तरीके
Megha Sharma