पापा! आपने मेरे लिए लड़का ढूंढना शुरू भी कर दिया है। बचपन से दिमाग में एक स्केच तैयार है। मैं हमेशा से चाहती थी मेरा हस्बैंड ऐसा हो, वैसा हो.. उसमें फलां खूबियां हों। अब आप मेरे लिए लड़का ढूंढ ही रहे हैं तो प्लीज़ उसमें ये चीज़ें ज़रूर देखिएगा।
1. वो समझदार हो
पापा! मैं यहां intelligence की बात नहीं कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि वो भी आपकी इस princess के emotions का उतना ही ख्याल रखे जितना आप रखते हैं। आपको पता है हम लड़कियां ज्यादा इमोशनल होती हैं.. हमें ज़रूरत है एक ऐसे कंधे की जिसे हम अपना समझ कर उस पर सिर टिका सकें।
2. आप सबकी इज़्ज़त करे
3. थोड़ा रोमांटिक हो
मुझे पता है ये बातें आपको अजीब लग सकती हैं, पर पापा! थोड़ा-सा रोमांस ज़िंदगी के भारी-भरकम दिनों को भी हल्का बना देता है और ये सफर आराम से चलता है।
4. सबसे mix-up होने वाला हो
5. वो ज़िम्मेदार हो
फैमिली चलाने के लिए ज़िम्मेदारी ज़रूरी है। अगर वो mature होगा तो present में चलते-चलते future की भी प्लानिंग कर लेगा। मैं हमेशा इसमें उसका साथ दूंगी पर मैं ये नहीं चाहती कि ज़िम्मेदारियों को लेकर झिक-झिक हो।
6. हमेशा समझदार न बने, साझेदारी हो
7. मेरा helping hand भी बने
ज़ाहिर है हम दोनों working होंगे तो ऐसे में सिर्फ़ मुझसे सारे काम की उम्मीद करना गलत है। उसे किचन के कामों में शर्म नहीं interest आए। ये छोटी-छोटी बातें लाइफ को आसान बना देती हैं।
8. वो Communicating हो
ताकि आगे चल कर अगर कोई प्रॉब्लम भी हो तो हम बात कर के उसे solve कर सकें। हमारे बीच communication gap न हो।
9. हमारे कुछ interests common हों
10. वो आपकी तरह caring और loving हो
क्योंकि आप से ज्यादा मेरी परवाह किसी को नहीं, और प्यार हमेशा फ्रेश और energetic रहे तो ज़िंदगी हसीन हो जाती है।
GIFs: tumblr.com
यह भी पढ़ें: आप ने भी सुनी होंगी ये 19 बातें अपने पापा से…
यह भी पढ़ें: Father’s Day: 9 बार जब आपका दिल कहे ‘मेरे पापा सबसे अच्छे!