Hey Girls
एक बढ़िया wardrobe बनाने के लिए जो चीज़ सबसे ज़रूरी है, वो है सही सही फ़ाउंडेशन pieces का होना – यानी ऐसे pieces होना जो timeless हो, Evergreen हो!! ऐसे pieces आप कभी भी, किसी भी मौके पर पहन सकते हैं – और इसलिए आपको कभी भी ये सोचना नहीं पड़ता है कि “मैं क्या पहनूं?” इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपका Body Shape, स्टाइल etc क्या है!! अच्छी quality के सही foundation pieces आप हर मौके पर पहन सकती हैं और हर बार आप chic और fabulous लगेंगी ☺
1. डार्क जीन्स
इसके बिना कोई भी लड़की जीने का सोच ही नहीं सकती है! अच्छी फिटिंग की डार्क जीन्स सभी पर फबती है और इसे आप कई लुक्स में शामिल कर सकती हैं! जैसे टी-शर्ट और Flats के साथ आप इसे Friends के साथ casual आउटिंग पर पहन सकती हैं या फिर delicate पार्टी टॉप और हील्स के साथ इसे डेट या पार्टी में पहन सकती हैं। जीन्स की स्टाइल आप अपने बॉडी शेप के हिसाब से चुन सकती हैं – वैसे straight-कट जीन्स सभी पर फबती है।
Blue Mid Rise Regular Jeans (Rate-1448)
2. प्लेन व्हाइट टी-शर्ट
अच्छी Quality और Fitting का व्हाइट टी-शर्ट आप कहीं भी पहन सकती हैं! चाहे आप casual लुक के लिए इसे जीन्स, स्कार्फ और sunglasses के साथ पहनें या फिर Formal Look के लिए पेंसिल स्कर्ट, Formal Blazer और Statement Necklace के साथ…इसे आप कई तरीके से पहन सकती हैं। अमूमन V-नेक का टी-शर्ट सभी पर फबता है।
White Solid T Shirt ( Rate-292)
3. क्लासिक Blazer
अच्छी Quality और Fitting का well-tailored क्लासिक ब्लैक Blazer सभी पर फबता है! इसे आप किसी भी Outfit के साथ पहन सकती हैं। हर मौके व लुक पर ये कमाल लगता है। इसके साथ बढ़िया accessory हो तो फिर आपके लुक में चार चंद लग जाते हैं।
Yepme Enya Casual Blazer – Black (Rate-2749)
4. Tailored व्हाइट शर्ट
अच्छी Fitting का बटन-डाउन शर्ट आपको हर मौके पर क्लीन और sophisticated लुक देने का काम करता है। पेंसिल स्कर्ट और ब्लेज़र के साथ आपको ये पर्फेक्ट ऑफिस लुक देगा, तो जीन्स/शॉर्ट स्कर्ट व स्टेटमेंट नेकपीस के साथ आप पार्टी के लिए तैयार हैं! इसे आप अपनी वार्डरोब के तकरीबन हर item के साथ Combine कर के पहन सकती हैं!!
White Solid Shirt (Rate-1319)
5. ब्लैक लेग्गिंग्स
जब आपके पास पहनने के लिए कुछ नहीं होता है तो Black Leggings बहुत काम आती हैं! कुर्ते के अलावा आप इन्हें शॉर्ट ड्रेस (लेग्स वेक्स नहीं हो तो ये बेस्ट आइडिया है, शॉर्ट्स, लॉन्ग टॉप etc के साथ पहन सकती है। और ये कलर सभी आउटफिट पर चल जाता है और सभी पर फबता भी है!
Castle Black Solid Cotton Lycra Legging (Rate-249)
6. पेंसिल स्कर्ट
अगर कोई आप से कहे की आप अपनी ज़िंदगी में सिर्फ एक ही स्कर्ट खरीद सकती हैं तो आपको पेंसिल Skirt ही खरीदनी चाहिए। क्यों? क्योंकि ये सभी पर अच्छी लगती है और इसे आप कई Occasions पर पहन सकती हैं। फॉर्मल लुक के अलावा आप इसे पार्टी, casual etc कई लुक्स में शामिल कर सकती हैं। Knee लेंथ पेंसिल स्कर्ट लगभग सभी पर अच्छी लगती हैं।
KOOVS Midi Pencil Skirt (Rate-795)
7. इंडियन वियर
Elegant और graceful लुक के लिए साड़ी से बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता है – और ये हर मौके पर लाजवाब लगती है। अगर आप साड़ी में comfortable महसूस नहीं करती हैं, तो अनारकली कुर्ता आप आसानी से कई मौकों पर पहन सकती हैं!!
Pink Printed Anarkali (Rate-510), Beige Printed Saree (Rate-2499)
8. LBD
सही फिटिंग की “Little Black Dress” आपकी वार्डरोब में ग्लैमर add करती है! ये Feminine पीस आपकी बॉडी के curves को सही तरीके से Flaunt करती है; इसे आप मौके और अपनी स्टाइल के हिसाब से ड्रेस-अप कर सकती हैं।
Dorothy PerkinsBlack 3/4Th Sleeve Jersey Dress (Rate-2290)
9. न्यूड हील्स
Neutral कलर होने के कारण ये सभी आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं और साथ ही आपको लंबा भी दिखाती हैं। ये फुटवियर आपके हर लुक में क्लास add कर देते हैं! अगर आपको stilettos आरामदायक नहीं लगते हैं तो आप इस रंग की wedges या belle भी पहन सकती हैं।
Get GlamrBeige Belly Shoes (Rate-748)
10. हैंडबैग
एक बढ़िया structured हैंडबैग, ऐसा फ़ैशन पीस है जो हर मौके पर आपका साथ देगा – ऑफिस की मीटिंग हो, या दोस्तों के साथ ड्रिंक्स/डिनर! इसे आप कहीं भी carry कर सकती हैं। इसमें आप अपनी पूरी दुनिया बड़ी आसानी और स्टाइल से carry कर सकती हैं 😉
11. सनग्लासेस
स्टाइल और Functionality का कमाल Combination होते हैं Sunglasses – और “Aviator” ऐसा स्टाइल है, जो सभी पर फबता है और कभी आउट ऑफ फ़ैशन नहीं होता है!
KOOVS Aviator Contrast Lens Sunglasses (Rate-300)
तो गर्ल्स, आज ही अपनी वार्डरोब में ये Pieces शामिल कीजिए और हमेशा Flaunt करिए अपना Stylish अंदाज़!! ☺
यह भी पढ़ें: जैकेट्स के इन 14 Styles से पाएं स्मार्ट और ट्रेंडी लुक
यह भी पढ़ें: अपनी ब्यूटी किट करें Complete इन बजट Products से