कहने की ज़रूरत नहीं कि हम सभी अपनी मम्मी को बहुत प्यार करती हैं। हममें से कुछ तो मम्मी के Too much क्लोज़ होती हैं और अपने सारे Secrets उनसे शेयर करती हैं। लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो वो चाहती हैं कि मम्मी उनसे कभी भी न पूछें। ऐसे ही 8 सवाल, जो हर लड़की ने कभी न कभी Face किए होंगे ‘मम्मी से!’ इस पर कभी बोलकर Explain किया होगा और कभी मन-मन में…
1.तुम्हें Lacy Lingerie क्यों चाहिए?
2.इतनी देर तक बाथरूम में क्या कर रही थीं?
किसी को भी घुमा सकती हैं, आप अपने Reply से, जैसे-वही जो बाकी सब करते हैं…लेकिन मम्मी के लिए ये Reply बड़ा वाला NO! यहां तो जब तक उन्हें पूरी कहानी न सुनाओ कि आपको क्यों इतना वक्त लग गया, तब तक पीछा नहीं छूटने वाला।
3.कभी किसी लड़के को Kiss किया है??
What?! Kissing?! Girls do that?! मम्मी क्या अब मैं अपने कमरे में जा सकती हूं (घबराहट से धड़कने बढ़ जाती हैं) Please!!
यूं ही नहीं खास होता मां-बेटी का रिश्ता
4. वो लड़का है कौन, Huh?
5.ये तुमसे Cigarette Smoke की Smell क्यों आ रही है?
मम्मी एक ऐसी Person होती हैं, जिनका Sense of smell दुनिया में सबसे बेहतर होती है! …और जब आप इस सवाल का सामना कर रही होती हैं, तो एक पल को कोई रिप्लाई सूझता ही नहीं। फिर एक ही रास्ता याद आता है, दोस्तों को Blame कर दो…
6.ये तुम्हारी Neck पर निशान कैसा है?
7. “Bikini wax? पर तुम्हें इसकी ज़रूरत ही क्या है?
ये एक ऐसा सवाल जिसका Suitable Reply बनता ही नहीं है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मम्मी के कितने Close हैं…Private Parts के बारे में उनसे बात करना हमेशा ही Uncomfortable कर देता है!