रमजान खत्म होते ही हर किसी को ईद मनाने की ख्वाहिश रहती है। खुशियों और नेकी के इस त्योहार को दोगुना स्पेशल बनाने के लिए इस बार आपकी तरफ से कोई कमी न रह जाये। जैसे-जैसे रमजान के दिन बीतते जाते हैं, ईद सेलिब्रेट करने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर आप भी अपने चाहने वालों से शेयर करें ईद पर शायरी और शामिल हो जाये सबकी खुशियों में। यहाँ दी गयी ईद शायरियां आपको लाइफटाइम याद रहेगी। ध्यान रहे इस ईद आपके जज्बात भरे मैसेज पढ़ने से कोई रह न जाएं। सबके साथ शेयर करें ईद की मुबारकबाद। ईद उल फितर के ठीक 70 दिन बाद बकरा ईद मुबारक यानि ईद उल जुहा मनाया जाता है। आप भी साल 2022 में ईद को स्पेशल बनाएं और एक दूसरे को बधाइयाँ दें।
Table of Contents
ईद शायरी फॉर लवर्स – Eid Shayari for Lovers in Hindi 2022
ईद के त्योहार पर लोग गले मिलते हैं, अपने सारे शिकवे मिटाते हैं। इस बार आप भी अपने पार्टनर को शायराना अंदाज़ में कहें ईद मुबारक और उन्हें सेंड करें ईद की ढेरों बधाइयाँ। आप अपने पार्टनर को ईद शायरी फॉर लवर्स शेयर कर अपनी ईद की बधाई दे सकते है।
Eid Shayari for Lovers
- ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी - ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है - देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है - ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है एक दूसरे की दीद का - उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे..
ईद पर दोस्तों को भेजे शायरी – Eid Mubarak Shayari for Friends 2022
परिवार वालों के बाद कोई ईद पर सबसे पहले याद आता है तो वो हैं दोस्त यार। दोस्तों यारों को गले लगाए बिना यह दिन पूरा नहीं हो सकता। ऐसे में रमजान के आखिरी रोजे पर चाँद दिखते ही दोस्तों को ईद मुबारक संदेश भेजने का सिलसिला शुरू कर दें। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्पेशल ईद पर दोस्तों को भेजे शायरी बधाई संदेश लाए हैं, जिन्हें भेज कर आप भी अपने अपनों को ईद मुबारक विश कर सकते हैं।
- ज़माने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता
हमारे दोस्तों को हमारी खबर रहें
बस हो जाएगी हमारी ईद मुबारक!!….सभी दोस्तों को ईद मुबारक!! - माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़
शहर में ईद की तारीख बदल जाएगी। सभी दोस्तों को ईद मुबारक!! - मैं कर दूं सारी खुशियां कुर्बान तेरी दीद के बाद
मायूस ना हो इंशा अल्लाह हम मिलते रहेंगे हर ईद के बाद…..ईद की ढेरों बधाई - खुशी चारों तरफ फैले, कलुषता द्वेष खो जाए
अमन का चाँद धरती पर, नई उम्मीद बो जाए
इस ईद हर ख़ुशी आपकी हो जाये।……ईद मुबारक!! - ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया, ईद मिटा देती है दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक।।
ईद शायरी फॉर गर्लफ्रेंड – Eid Mubarak Shayari for Gf
ईद के मौके पर अगर महबूबा का दीदार भी हो जाए तो इस दिन की चांदनी दोगुनी हो गयी समझो, ईद से जुड़े खास एहसासों को नीचे दी गयी ट्रेंडिंग शायरियों से करें बयां। यहाँ पढ़ें ईद शायरी फॉर गर्लफ्रेंड।
- कहते हैं ईद है आज अपनी भी ईद होती
हम को अगर मयस्सर जानाँ की दीद होगी।। ईद मुबारक !! - ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है,, ईद मुबारक !! - तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
बिन दर्पण बिन नैन के कैसे मनाएं ईद।। ईद मुबारक !! - देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है। - ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।
ईद शायरी फॉर बॉयफ्रेंड – Eid Mubarak Shayari for Bf
ईद आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाये, आपके जीवन से सारा अँधेरा इस ईद के चाँद के साथ दूर हो जाये। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को बेहतरीन अंदाज़ में विश करना चाहती हैं तो यहाँ से पढ़ें ईद शायरी फॉर बॉयफ्रेंड। यकीनन ये शायरियां आपके बॉयफ्रेंड को पसंद आएगी।
- ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आपको दिल से ईद मुबारक! - रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक! - तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक - खुदा से की एक इबादत को मुकम्मल होते देखा है,
मेने एक पंडित को काज़ी के गले लगते देखा है।
थे मसरूफ वो दोनों इंसानियत के रंग में,
मेने वहाँ न कोई हिन्दू न मुसलमां देखा है ।
ईद मुबारक - चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है।
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है।
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है।
ईद मुबारक! - ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक……
यह भी पढ़ें –
Ramzan Facts in Hindi
Importance of Zakat in Hindi
Shab e Qadr ki Namaz
Taravi Ki Dua
रमजान का महत्व
Eid Mubarak Quotes in Hindi
Eid Mubarak Quotes in English
Eid Celebration Ideas in English
बकरा ईद मुबारक
मिलाद-उन-नबी कोट्स
बारावफात कब है और क्यों मनाई जाती है
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag