ब्यूटी

फाउंडेशन खुद से लगाने में कॉन्फिडेंस नहीं आता तो इन 10 स्टेप्स को करें फॉलो, बेस मेकअप दिखेगा परफेक्ट

Garima Anurag  |  Jun 22, 2023
easy foundation tips

मेकअप में फाउंडेशन का रोल बहुत अहम होता है क्योंकि यही फेस को फ्लॉलेस लुक देने में हेल्प करता है। जब आपकी त्वचा पर एक स्मूद बेस होता है, तो यह आपके बाकी मेकअप के लिए टोन सेट करता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें खुद से फाउंडेशन लगाने में संतोष नहीं होता है या ये लगता रहता है कि खुद से फाउंडेशन नहीं लगा पाएंगी, तो आप हमारे बताए इन 10 स्टेप्स को फॉलो करें और मेकअप के पहले खुद से रेडी करें अपना बेस। 

1. क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग से करें शुरुआत
फेस पर फाउंडेशन लगाने के पहले फेस को माइल्ड क्लींजर से क्लीन करें और फिर फेस पर एक लाइट मॉइश्चराइजर लगाएं।

2. फाउंडेशन का सही शेड है जरूरी
स्किन पर फाउंडेशन का सही शेड लगाना अच्छे मेकअप के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए अपनी स्किन टोन से सबसे मैच करता हुआ शेड चुनें।

3. प्राइमर से पाएं स्मूदनेस
अब फेस पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर फेस पर स्मूद बेस क्रिएट करता है। इससे फेस स्मूद दिखता है, स्किन के पोर्स कम दिखते हैं और फाउंडेशन लंबे समय तक टिकता है।

4. सही टूल का करें इस्तेमाल
फेस पर फाउंडेशन लगाने के लिए किसी एक टूल को यूज करने का कोई रूल नहीं है। आप चाहे तो स्पंज, मेकअप ब्रश या फिर अपनी उंगलियों के टिप्स, जिससे भी आपके लिए मेकअप लगाना ईजी हो, यूज करें। 

5. फॉलो करें डॉट टेक्नीक
फाउंडेशन को सीधे हाथ में लेकर फेस पर सीधे लगाने से फाउंडेशन ठीक से नहीं ब्लेंड हो पाता है। इसकी जगह पहले फाउंडेशन से फेस पर सभी जगह डॉट लगाएं। इसके लिए अपने गाल, नोज, फोरहेड, चिन सभी जगह फाउंडेशन के कई डॉट्स लगाएं और इन्हें बाहर की ओर ब्लेंड करें। इससे पूर फेस पर एक जैसा कवरेज मिलता है।

6. ब्लेंड करने पर हो फोकस
जेंटल स्ट्रोक्स या टैपिंग मोशन से फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करें। ऐसा करके आप फेस पर किसी भी तरह के पैच या लाइन से बच सकते हैं।

7. प्रोडक्ट की क्वांटिटी करें कंट्रोल
एक ही बार में फेस पर ढ़ेर सारा फाउंडेशन लगाने से बेहतर होगा कि पहले पतला लेयर लगाएं और कुछ मिनट के लिए इसे सेट होने दें। फिर इसके ऊपर से एक लेयर और लगाएं। 

8. यूज करें सेटिंग पाउडर
फाउंडेशन लगाने के बाद फेस पर ट्रास्लुसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं। इससे फाउंडेशन लंबे समय तक सही रहता है।

9. मिक्स कर सकते हैं फाउंडेशन
अपनी जरूरत के अनुसार फाउंडेशन को मॉइश्चराइजर के साथ या लिक्विड इल्युमिनेटर या फेस ऑयल के साथ मिक्स करें। 

10. नेक एरिया मिस न करें
फाउंडेशन को ब्लेंड करते हुए अपने नेक एरिया पर फाउंडेशन लगाना न भूलें।

Read More From ब्यूटी