एंटरटेनमेंट

DU के टीचर्स ने ‘झूमे जो पठान’ पर किया डांस तो वायरल हुआ Video, खुद शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

Megha Sharma  |  Feb 21, 2023
DU के टीचर्स ने ‘झूमे जो पठान’ पर किया डांस तो वायरल हुआ Video, खुद शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

आजकल सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो काफी वायरल होने लगे हैं और बहुत पसंद भी किए जा रहे हैं लेकिन य पहली बार है जब टीचर्स का बच्चों के साथ डांस करते हुए कोई वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस और मैरी कॉलेज में टीचर्स शाहरुख खान के गाने पठान पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि झूमे जो पठान गाने को अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़, विशाल और शेखर ने गाया है।

इस वायरल वीडियो को डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, जेएमसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। क्लिप की शुरुआत में कुछ स्टुडेंट्स झूमे जो पठान पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं और बाद में कॉलेज के प्रोफेसर आकर उन्हें ज्वॉइन करते हैं और पठान के हुक स्टैप पर डांस करते हैं।

इतना ही नहीं खुद शाहरुख खान ने भी प्रोफेसर की इस वीडियो पर रिएक्ट किया है और कैप्शन के साथ वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शाहरुख खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”कितना लकी है ऐसे टीचर्स का होना जो हमें सिखाते भी हैं और साथ ही हमारे साथ मस्ती भी करते हैं। आप सभी एजुकेशनल रोकस्टार हैं।”

इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक ने लिखा, ‘हमें ऐसे और प्रोफेसर चाहिए’। वहीं एक ने इसे ‘क्रेजी’ बताया है। हालांकि, इस बारे में आपका क्या कहना है?

Read More From एंटरटेनमेंट