डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो हर मौसम में आपको परेशान कर सकती है। मौसम सर्द हो तो भी, मौसम गर्म हो तो भी और बारिश का मौसम हो तो भी। ऐसे में आपके पास कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जरूर होने चाहिए जिन्हें बनाना और लगाना आसान हो और जो डैंड्रफ के कारण बालों को होने वाले नुकसान को नियंत्रित कर सके। अगर आप भी डैंड्रफ के कारण बालों के गिरने, स्कैल्प में खुजली आदि से परेशान हैं तो ये 4 घर पर ट्राई करने वाले डू इट योरसेल्फ रेसिपी आपके लिए यूजफुल है-
एलोवेरा जेल से बनाएं सूदिंग क्लींजिंग जेल
डैंड्रफ से आपके स्कैल्प में खुजली और जलन हो सकती है। ऐसे में एलोवेरा से बना ये सूदिंग जेल स्कैल्प को आराम देने के लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल और 2 विटामिन ई कैप्सूल और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना होगा। इस मिश्रण से अपने स्कैल्प पर मालिश करें और 30 मिनट के बाद इसे शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।
एलोवेरा जेल खुजली को शांत करने के लिए बहुत अच्छा है और आपको रूसी से तुरंत राहत देगा। इस DIY के लिए आप ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का केसर युक्त ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।
घर पर बनाएं क्लेरिफाइंग शैम्पू
डैंड्रफ हटाने के लिए एक अच्छा क्लेरिफाइंग शैम्पू काफी उपयोगी होता है। लेकिन अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो ये घरेलू उपाय आपको बहुत उपयोगी लगेगा। आप एक कटोरे में किसी भी शैम्पू के 3 से 4 पंप डालें। इसमें दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इस मिश्रण को थोड़ा पतला करने के लिए इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और फिर इससे अपने बालों को हमेशा की तरह धो लें।
टी ट्री ऑयल रूसी से लड़ने में बहुत प्रभावशाली होता है। इस होम रेमेडी के लिए आप सेंट बोटैनिका का टी ट्री प्योर अरोमा एसेंशियल ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
करी पत्ता हेयर टॉनिक
यदि आप डैंड्रफ से लड़ने के लिए कोई मेस फ्री DIY चाहते हैं जो आसानी से बने और ज्यादा गंदा न हो, तो करी पत्ते से बनने वाला यह हेयर टॉनिक आपके लिए परफेक्ट है। इसके लिए मुट्ठी भर करी पत्ते को पर्याप्त पानी के साथ ब्लेंडर में पीस लें। इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे अपने सिर पर छिड़कें और मालिश करें। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।
करी पत्ता डैंड्रफ को दूर करने और खुजली से राहत दिलाने के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन इससे सिर की त्वचा रूखी हो सकती है। यही कारण है कि इस टॉनिक को धोते समय आप मॉइश्चीरइजिंग शैम्पू जैसे लोरियल पेरिस हायल्यूरॉन मॉइस्चर 72H मॉइस्चर फिलिंग शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बाल को दें अनियन ट्रीटमेंट
इस प्याज के तेल रेसिपी में कई नैचुरल इंग्रीडिएंट भी शामिल हैं जो आपके सिर से रूसी को जल्दी दूर कर देंगे। इसे बनाने के लिए 3 बड़े चम्मच नारियल तेल, आधा कटा प्याज, 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इन सभी चीजों को कटोरे में मिलाएं और इस कटोरे को गर्म पानी वाले एक बड़े कटोरे में रखें। 15 मिनट बाद जब ये मिश्रण गर्म हो जाए तब इसे छानकर स्कैल्प पर लगाएं। 2 घंटे बाद शैम्पू से धो लें।
यह पावर-पैक एंटी-डैंड्रफ तेल स्कैल्प से रूसी हटाने के लिए बहुत उपयोगी है। इसे धोने के लिए आप सेंट बोटानिका एंटी-डैंड्रफ प्री-बायोटिक शैम्पू जैसा शैम्पू यूज कर सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma