हेयर

बारिशों के मौसम में फ्रिजी बालों को टेम करने के लिए काम आएंगे ये 4 DIY नुस्खें

Megha Sharma  |  Jun 22, 2023
बारिशों के मौसम में फ्रिजी बालों को टेम करने के लिए काम आएंगे ये 4 DIY नुस्खें

अगर आपके बालों की फ्रिजिनेस आपका सबसे डरावना सपना है तो मैं यहां आपके लिए कुछ सोल्यूशन लेकर आई हूं। दरअसल, हम सभी जानते हैं कि बारिशों का मौसम आ चुका है और साथ ही वातावरण में काफी नमी भी है और इस वजह से कर्ली बालों के लिए ये एक चैलेंजिंग मौसम हो सकता है और साथ ही आपको अपने बालों में फ्रिजिनेस या फिर फ्रिज भी नजर आ सकती है।

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं शांत रहूं और बैड हेयर डे के लिए कोई हल न निकालूं! अब बारिशों के मौसम में क्योंकि मेरे बालों को थोड़ी अधिक देखभाल की जरूरत होती है और इस वजह से मैं इन 4 DIY नुस्खों को फॉलो करती हूं और आपको भी इनके बारे में बताने वाली हूं।

गुड़हल के फूल का हेयर स्पा

गुड़हल के फूल बालों के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं और ये बालों को कंडीशन करते हैं और साथ ही बालों की शाइन और स्मूथनेस को बूस्ट करते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ गुड़हल के फूलों को ग्राइंड कर लेना और एक पेस्ट बना लेनी है और अब इसमें दो चम्मच शहद को मिक्स कर के एक हेयर मास्क बना लेना है। इस मास्क को अपने बालों पर हेयर वॉश से 20 मिनट पहले लगा लें और इसके बाद अपने बालों को वॉश कर लें। आपको पहले वॉश के बाद से ही असर नजर आने लग जाएगा। बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल MyGlamm SUPERFOODS Passion Fruit & Rosemary Shampoo के साथ कर सकती हैं।

DIY Hair Serum

हर वक्त खुद के पास सही हेयर सीरम होना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि से बालों को स्मूथ करता है और फ्रिज को तुरंत ही दूर करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए आपको 3 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 3 टेबलस्पून गुलाब जल और 1 टेबलस्पून नारियल तेल की जरूरत है औऱ इसे मिक्स कर के एक सीरम बोतल में डाल लें। अब जब भी हेयर वॉश के बाद आपके बाल फ्रिजी लगें तक आप इसे अपने बालों में लगा सकती हैं।

इसके अलावा जब मुझे अपने बालों को हीट स्टाइल करना होता है और फ्रिज को दूर करना होता है तब मैं St. Botanica Moroccan Argan Hair Serum का इस्तेमाल करती हूं।

DIY Frizzy Hair Conditioner

अगर आप फ्रिज को दूर करने के लिए बालों को डीप कंडीशन करना चाहते हैं तो ये DIY हेयर कंडीशन रेसिपी आपके लिए है। इसके लिए एक कप पके हुए चावल, 2 टेबलस्पून नारियल का तेल और पानी ताकि आप इसकी एक पेस्ट बना सके और इसे ब्लेंड कर सें। अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसमें अपने रैगुलर कंडीशनर को मिलाएं ताकि ये अधिक क्रीमी हो जाए। अब इस पेस्ट को अपने बालों के नीचे के हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट बाद बाल साफ कर लें।

इस DIY कंडीशनर के अलावा मैं बालों को डीप कंडीशन करने के लिए ओर्गेनिट हार्वेस्ट ऑर्गेनिक मॉइश्चराइजिंग कंडीशनर का भी इस्तेमाल करती हूं, जो मेरे कर्ली बालों को स्मूथ लुक देता है।

DIY Hair Gel

इस हेयर जेल को आप नैचुरल चीजों से बना सकते हैं और बारिशों के मौसम में ये फ्रिजी बालों के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके लिए 2 टेबलस्पून फ्लेक्सीड को 300ml पानी में कम से कम 15 मिनट तक उबाल लें। अब फ्लैक्सीड वाले पानी को आधे घंटे तक ठंडा होने दें। अब फ्लैक्सीड के पानी में से बीच को निकाल लें और जेल को एक जार में रख दें। इस जेल को आप बाल धोने के तुरंत बाद लगा सकते हैं ताकि ये फ्रिज को दूर करने में मदद करे।

अगर आप खुद से घर पर फ्लैक्सीड जेल नहीं बना पाते हैं तो आप Fix My Curls Curl Quenching Flax Seed Gelly का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Read More From हेयर