DIY लाइफ हैक्स

DIY राखी आइडिया: इन आसान तरीकों से घर पर 5 मिनट में बनाएं राखी

Megha Sharma  |  Aug 10, 2022
DIY राखी आइडिया: इन आसान तरीकों से घर पर 5 मिनट में बनाएं राखी

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास के आखिरी दिन मनाया जाता है और यह दिन भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाता है। इस साल राखी का त्योहार 11 अगस्त यानि कि गुरुवार को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर धागा बांधती है और उनके ब्राइट फ्यूचर और अच्छी सेहत की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई, बहन को हर परेशानी में बचाने का वचन लेता है और उन्हें चॉकलेट देते हैं।

सावन मास को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है और इस खास मौके पर आप चाहें तो हैंडमेड राखी बना सकती हैं और अपने भाई को वो स्पेशल राखी बांध सकती हैं। इसके लिए हम यहां आपके लिए कुछ DIY राखी आइडिया लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपने भाई के लिए शानदार राखी बना सकती हैं।

राखी बहुत सारे अलग-अलग डिजाइन, शेप में आती है और कलावे से इन्हें बनाया जाता है। यहां तक कि राखी पर मशहूर कार्टून को भी लगाया जाता है क्योंकि छोटे बच्चों को अपने पसंदीदा कार्टून की राखी बहुत ही अच्छी लगती है। साथ ही बहनें भी अपने भाई की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही उनके लिए सही राखी का चुनाव करती हैं। या फिर आप चाहें तो इस साल रक्षाबंधन पर राखी बांध घर पर भी बना सकती हैं।

हमारी तरफ से आपको रक्षाबंधन की बहुत सारी शुभकामनाएं! इस खास मौके पर आप अपने प्यारे भाई के लिए खुद से राखी तैयार करें और उन्हें खास महसूस कराएं। इन सभी DIY राखी को बना पाना बहुत ही आसान है और इन्हें बनाने के लिए आप घर पर मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Read More From DIY लाइफ हैक्स