फैशन

रैंप पर शिमरी आउटफिट में चमकती दिखी दिशा पाटनी, एक्ट्रेस के सिल्वर लुक्स हमेशा से सेट करते हैं गोल्स

Garima Anurag  |  Aug 1, 2023
Disha Patani

एफडीसीआई इंडिया कोट्योर वीक के 7वें दिन रैंप पर दिशा पाटनी शो स्टॉपर के रूप में उतरी और एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंट, स्टाइलिश अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। दिशा रैंप पर डिजाइनर डॉली जे की शो स्टॉपर बनकर उतरीं थी। सोशल मीडिया पर दिशा के वॉक के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

एक विलेन रिटर्न्स फेम एक्ट्रेस दिशा ने इस मौके पर सिल्वर सीक्विन वर्क वाला ब्रालेट स्टाइल किया था और इसके साथ सिल्वर स्कर्ट भी मैच किया था।

दिशा के स्कर्ट में थाई हाई, बोल्ड स्लिट था जो इस ड्रेस को और भी स्टनिंग बना रहा था। इस ड्रेस के साथ दिशा ने डायमंड स्टडेड डैंगलर्स और ब्रेसलेट स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी सिल्वर हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था।  

साभार- इंस्टाग्राम

मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस के मेकअप में शिमरी सिल्वर आईशैडो, परफेक्ट ब्लश और खूबसूरत गुलाबी लिपस्टिक थे और ये उनके पूरे लुक के साथ बिल्कुल मैच कर रहा था। एक्ट्रेस के बालों में हेवी, लॉन्ग हेयर एक्सटेंशन यूज किया गया है। इस लुक के साथ ऐसे लंबे कर्ल कुछ ऐसा है जो हर लड़की अपनाना चाहे।  

पहले भी सिल्वर आउटफिट में दिख चुकी हैं दिशा 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब दिशा को लोगों ने सिल्वर एथनिक में देखा है। इसके पहले भी एक्ट्रेस ने एक इवेंट के लिए डिजाइनर रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से सिल्वर मेटैलिक साड़ी लहंगा और ज्योमेट्रिक डिजाइन से सजा बस्टियर स्टाइल किया था। 

बोल्ड वेस्टर्न लुक

साभार- इंस्टाग्राम

इसके पहले भी एक अवॉर्ड शो के लिए दिशा ने एक बोल्ड रिस्क सिल्वर ड्रेस पहनी थी जिसमें स्लिट बहुत हाई दिया गया था और नेकलाइन भी प्लंजिंग थी।

Read More From फैशन