एंटरटेनमेंट

दिशा पाटनी अपनी नई Pics में इस वजह से हो रही हैं ट्रोल, फैंस ने कही ये बात

Megha Sharma  |  Jul 6, 2023
दिशा पाटनी अपनी नई Pics में इस वजह से हो रही हैं ट्रोल, फैंस ने कही ये बात

बॉलीवुड में सभी एक्ट्रेस अपनी फिगर, बॉडी और फेस का बहुत ध्यान रखती हैं और हमेशा स्टनिंग अवतार में नजर आती हैं। हालांकि, फिर भी सोशल मीडिया पर हमेशा परफेक्ट दिखने का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि वो कई बार अपनी तस्वीरों को शेयर करने से पहले फोटोशॉप या फिर एडिटिंग का सहारा लेती हैं। और हाल ही में दिशा पाटनी ने भी कुछ ऐसा ही किया है।

दरअसल, दिशा हेलो मैगजीन के कवर पर नजर आई हैं और इसी फोटोशूट की तस्वीरों से वह टेंप्रेचर हाई कर रही हैं। इस दौरान दिशा पिंक ह्यूड बलून ड्रेस में नजर आईं और उन्होंने अपने बालों में ड्रमैटिक पोनीटेल बना रखी थी। वैसे तो उनके कई फैंस इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों को उनकी इन तस्वीरों में उन्हें ट्रोल करने का बहाना मिल गया है।

इसकी शुरुआत तब हुई जब फैंस ने दिशा की तस्वीरों में हेवी फोटोशॉपिंग और एडिटिंग देखी। कुछ ने तो ये भी कहा कि दिशा इन तस्वीरों में अरियाना ग्रांडे जैसा दिखने की कोशिश कर रही हैं। यहां देखें कमेंट्स-

हालांकि, यह सही में बहुत उदास कर देने वाला है क्योंकि लोग उनकी बिग विन को देखने की जगह उन्हें किसी अन्य से कंपेयर कर रहे हैं।

जब लिप जॉब के लिए लोगों ने दिशा को किया था ट्रोल

2022 में दिशा जब अपनी फिल्म एक विलन रिटर्न्स के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची थीं तो वह सेक्सी ब्लैक लुक में नजर आई थीं लेकिन तब भी लोगों ने उन्हें ये कहते हुए ट्रोल किया था कि उन्होंने लिप जॉब कराई है। यहां देखें –

मैं सिर्फ यही पूछना चाहती हूं कि इसी वजह तो सेलेब्स फोटोशॉप कराने के बारे में सोचते हैं। हम उन्हें इतना जज क्यों करते हैं? एक इंसान क्या करेगा यदि उन्हें बार-बार लोग छोटी-छोटी चीजों पर जज करेंगे?

Read More From एंटरटेनमेंट