एंटरटेनमेंट

सानिया मिर्जा  ग्रैंड स्लैम में अपनी आखिरी स्पीच में हुई इमोशनल, दिल छू लेगा सेलेब्स का रिएक्शन

Garima Anurag  |  Jan 27, 2023
sania mirza grand slam speech

सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि अब वो कुछ मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट लेंगी। इस बार सानिया ग्रैंड स्लैम में आखिरी बार भाग ले रही थी और मिक्स डबल्स के फायनल में सानिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद जब वो ग्रैंड स्लैम में अपनी आखिरी स्पीच जेने पहुंची तो काफी इमोशनल हो गई और रोते हुए दिखी। 

सानिया ने स्पीच में कहा, अपनी अगर मैं रोती हूं, तो ये खुशी के आंसू हैं। मैं अब भी कुछ और टूर्नामेंट खेलूंगी लेकिन मेरे करियर की शुरुआत मेलबर्न में 2005 में हुई थी जब मैंने 18 साल की उम्र में सेरेना के खिलाफ खेला था। मुझे यहां बार-बार आने और यहां टूर्नामेंट जीतने और यहां कुछ शानदार फाइनल खेलने का सौभाग्य मिला है। मैं अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खत्म करने के लिए इससे बेहतर अखाड़े के बारे में नहीं सोच सकती थी।” मिक्स डबल्स में सानिया के साथ कोर्ट में रोहन बोपन्ना उतरे थे  और सानिया ने उन्हें भी धन्यवाद दिया है। सानिया के इस वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। 

दीया मिर्जा ने ट्वीट में लिखा है, डियर सानिया, निजाम क्लब में तुम्हे एक बच्ची की तरह खेलते देखने से लेकर चैंपियन बनते हुए देखना किसी प्रोत्साहन और खास मौके की तरह है। हर जगह लड़कयों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए बधाई। अच्छा करो, चमकती रहो।

अनिल कपूर ने भी सानिया के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है, बधाई हो एक ऐसी यात्रा के लिए जिसने इतिहास में अपना एक निशान बना दिया है और करोड़ो एथलीट्स को इंस्पायर किया है। हमारे देश को हमेशा गौरवान्वित करने के लिए धन्यवनाद।

रितेश देखमुख ने भी सानिया को बधाई देते हुए उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा है। रितेश ने लिखा है, आप एक पूरी जेनरेशन को इंस्पायर करती हैं और दुनियाभर के सभी भारतीयों को गर्व महसूस कराया है।

Read More From एंटरटेनमेंट