एंटरटेनमेंट

धर्मेंद्र ने इस वजह से ईशा देओल की डिलीवरी के वक्त पूरा नर्सिंग होम किया था बुक, कारण जान रह जाएंगे हैरान

Megha Sharma  |  Jul 6, 2023
धर्मेंद्र ने इस वजह से ईशा देओल की डिलीवरी के वक्त पूरा नर्सिंग होम किया था बुक, कारण जान रह जाएंगे हैरान

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी ऐसी लव स्टोरी में से एक है जिसके बारे में बहुत बातें की जाती हैं। धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से तब प्यार हुआ था जब वह पहले से ही प्रकाश कौर के साथ शादी के बंधन में थे। इतना ही नहीं दोनों के साथ में 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विज्याता देओल भी हैं। लेकिन 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। जानकारी के मुताबिक दोनों को तुम हसीन मैं जवां के सेट पर प्यार हुआ था। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो 1979 में धर्मेंद्र और हेमा ने इस्लाम धर्म अपनाया था क्योंकि एक्टर अपनी पहली पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसके बाद 1981 में दोनों ने ईशा देओल का स्वागत किया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र ने इसके लिए पूरा नर्सिंग होम बुक किया था।

एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हेमा मालिनी की बहुत अच्छी दोस्त नीतू कोहली ने ये खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने 100 रूम वाला पूरा नर्सिंग होम बुक किया था, जब ईशा देओल की डिलीवरी होने वाली थी। उन्होंने कहा,” जब ईशा का जन्म होने वाला था, तब किसी को ये नहीं पता था कि हेमा प्रेग्नेंट हैं और इस वजह से धर्मेंद्र ने ईशा के लिए पूरा अस्पताल बुक किया था और इसमें 100 कमरे थे”। उन्होंने आगे कहा, ”किसी को नहीं पता था कि धर्म जी ने ऐसा किया है। अपने पार्टनर को कंफर्टेबल करने के लिए ये वाकई में एक बड़ा कदम उठाने जैसा है”।

हाल ही में धर्मेंद् ने अपनी बेटी ईशा और अहाना देओल के लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट भी लिखा था और इसकी वजह से वह सुर्खियो में आए थे। उन्होंने लिखा था, ”ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी बच्चे… तखतानी और वोहरा मैं आपको प्यार करता हूं और दिल से आप सभी की इज्जत करता हूं… उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं इस बारे में आप से पर्सनली बात कर सकता था।”

धर्मेंद्र का ये मैसेज सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी अटेंड करने के बाद आया और सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं। धर्मेंद्र ने ध्यान रखा कि वह अपने पोते की शादी को अच्छे से एन्जॉय करें।

Read More From एंटरटेनमेंट