Hindi

Devoleena से लेकर ऋचा चड्ढा तक: इंटर कास्ट शादी करने पर इन एक्ट्रेस ने किया क्रिटिसिज्म का सामना

Megha Sharma  |  Dec 16, 2022
Devoleena से लेकर ऋचा चड्ढा तक: इंटर कास्ट शादी करने पर इन एक्ट्रेस ने किया क्रिटिसिज्म का सामना

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी की है। बता दें कि दोनों ने इंटरकास्ट मैरिज की है और इस वजह से उन्होंने कोर्ट मैरिज का रास्ता अपनाया। हालांकि, अपनी इस इंटरकास्ट शादी के लिए लोग इंटरनेट पर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को कास्ट से बाहर शादी करने के लिए ट्रोल किया गया है। इससे पहले भी कई बीटाउन डीवा को इन चीजों के लिए ट्रोल किया गया है।

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से हाल ही में शादी की है और इसके लिए उन्हें फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कई फैंस उनके बारे में काफी गलत बोल रहे हैं और उनकी तुलना एक मामले से भी कर रहे हैं। इस तरह की ट्रोलिंग वाकई में काफी निराशाजनक है।

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अली फजल से शादी करने की वजह से ट्रोल किया गया है। इतना ही नहीं फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा था, बुर्खा-हिजाब मुबारक हो ऋचा चड्ढा।

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी की है। दोनों ने 2012 में एक दूसरे से शादी की थी। हालांकि, उन्होंने ट्रोलर को इस पर जवाब दिया था और कहा था कि वह प्यार में विश्वास रखती हैं और वह लव जिहाद में भरोसा नहीं करती हैं। हालांकि, इसके बाद भी काफी वक्त तक उन्हें शादी को लेकर ट्रोल किया गया था।

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने भले ही अरबाज खान से तलाक ले लिया हो और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हों लेकिन फिर भी उन्हें इसके लिए ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को तलाक के वक्त भी ट्रोलर ने ट्रोल करते हुए कहा था कि अगर उन्होंने किसी हिंदू से शादी की होती तो उनकी शादी नहीं टूटती।

मिनी माथुर

मिनी माथुर को कबीर खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ट्रोल हुई हैं लेकिन उन्होंने कभी भी ट्रोलर्स की बातों का खुद पर असर नहीं होने दिया।

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ जिन्होंने शोएब इब्राहिम से शादी की है, उन्हें भी अपनी इस शादी के लिए काफी ट्रोलिंग और स्लैमिंग का सामना करना पड़ा था।

Read More From Hindi