एंटरटेनमेंट

देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा उनके पति को पसंद आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’, कहा – ‘वह मुस्लिम हैं लेकिन’

Megha Sharma  |  May 13, 2023
देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा उनके पति को पसंद आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’, कहा – ‘वह मुस्लिम हैं लेकिन’

एक्टर देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर एक महिला की स्टोरी पर जवाब दिया है। दरअसल, इस महिला ने अपनी कहानी ट्विटर पर बताई थी और कहा कि द केरल स्टोरी देखने के बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। सुदिप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही यह डिबेट का मुद्दा बना हुआ है। अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस फिल्म पर अपना रिएक्शन शेयर किया है और बताया कि उन्होंने इस फिल्म को अपने पति शहनवाज शेख के साथ देखा है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, ”जरूरी नहीं है कि हमेशा ऐसा ही हो। मेरे पति मुस्लिम हैं और वह मेरे साथ यह फिल्म देखने आए थे और उन्हें ये फिल्म पसंद भी आई। साथ ही उन्हें इस फिल्म में किसी चीज का बुरा नहीं लगा और उन्हें ऐसा भी नहीं लगा कि यह उनके रिलीजन के खिलाफ है। और मुझे लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए”। इसके साथ में एक्ट्रेस ने द केरल स्टोरी का हैशटैग भी यूज किया।

देवोलीना ने ये जवाब जिस पोस्ट पर दिया उसमें एक महिला ने लिखा था, ”मेरी ऑफिस की दोस्त निधि का इंटरफेथ अफेयर था। उसने अपने बॉयफ्रेंड से वैसे ही केरल स्टोरी देखने के लिए पूछा लेकिन उसने न केवल फिल्म देखने से मना किया बल्कि साथ ही उसे एब्यूज भी किया और उस पर आरोप लगाया कि वह इस्लामोफोबिक है। वह डर गई और उसने अपने बॉयफ्रेंड से पूछा कि वह इतना रूड क्यों हो रहे हैं और वह इस्लामोफोबिक कैसे हो सकती है, अगर वह मुस्लिम को डेट कर रही है। इस पर उसके बीएफ ने कहा कि अगर वह इस्लामोफोबिक नहीं है तो उसे अपना धर्म बदलेना चाहिए और शादी कर लेनी चाहिए।”

अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ”वह तैयार हो गई लेकिन फिर भी वह केरल स्टोरी देखना चाहती थी। तो वह मेरे दोस्त के साथ फिल्म देखने गई और फिल्म देखकर आने के बाद उसने अपने बीएफ से ब्रेकअप कर लिया। केरल स्टोरी का सोसाइटी पर ये असर हो रहा है। इस वजह से वो फिल्म को बैन कराना चाहते हैं। हर कोई जाग रहा है।”

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। एक्ट्रेस को 2012 से 2017 तक सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

Read More From एंटरटेनमेंट