एंटरटेनमेंट

#Awwww: अगर दीवाली ऐसी हो तो कोई उसे क्यों बदले!

Parul Budhkar  |  May 5, 2016
#Awwww: अगर दीवाली ऐसी हो तो कोई उसे क्यों बदले!

दीवाली, खुशियों का त्यौहार…दीवाली, रोशनी का त्यौहार, दीवाल, टेस्टी मिठाइयों का त्यौहार…बम-पटाखों का त्यौहार…और कुछ ऐसे surprises का त्यौहार जो आपके चेहरे पर एक मीठी सी मुस्कान बिखेर देते हैं। दीपिका पादुकोन का यह नया वीडियो हमें एक बार फिर अपने घर की उन खूबसूरत यादों में ले जाएगा जो हमें दीवाली का सही मतलब बताती हैं- परिवार के साथ खुशियां बांटना।

‘तनिष्क’ ने अपने इस वीडियो में दीवाली सेलिब्रेशन को बहुत ही खूबसूरत और दिल छूने वाले अंदाज़ में पेश किया है। दीपिका पादुकोन अपने पापा प्रकाश पादुकोन और मम्मी के साथ दीवाली मनाती नजर आ रही हैं। एक बेहद ही cute and simple वीडियो जो आपको याद दिलाएगा कि घर के ढेर सारे काम करने के बावजूद ये साल का बेस्ट टाइम होता है जिसका इंतजार हम सभी करते हैं।

देर मत करिए और इस वीडियो से एक बार फिर याद करिए अपने घर वाली दीवाली! 🙂

Read More From एंटरटेनमेंट