एंटरटेनमेंट

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ काम करने के लिए 1 बार नहीं बल्कि 6 बार किया मना

Megha Sharma  |  Jul 24, 2023
दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ काम करने के लिए 1 बार नहीं बल्कि 6 बार किया मना

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के बीच का रिश्ता कई बार काफी इंट्रीग्यूइंग हो जाता है। भले ही दीपिका पादुकोण और सलमान खान अपने आप में दो पावरफुल स्टार्स हैं लेकिन आजतक दोनों कभी भी साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर नहीं आए हैं, भले ही दोनों के रास्ते कई मौकों पर सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने सलमान खान फिल्म्स के कई ऑफर को रिजेक्ट किया है। इसमें सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो और किक शामिल है।

इतना ही नहीं ऐसी अफवाहें भी हैं कि सलमान खान ने दीपिका पादुकोण को उनकी डेब्यू फिल्म ऑफर की थी। हालांकि, एक एंटरटेनमेंट डेली के मुताबिक एक्ट्रेस ने उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था और इसकी जगह उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू करने का फैसला किया था।

एक वक्त था जब दीपिका ने सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्हा में काम करने की ख्वाहिश दिखाई थी। साथ ही उस वक्त वह भंसाली की फिल्मों में काम भी कर रही थीं और इस वजह से माना जा रहा था कि उन्हें फिल्म में कास्ट किया जाएगा। हालांकि, बाद में उन्हें बताया गया कि लीड रोल आलिया भट्ट को दे दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कहानी में एक एल्डर्ली आदमी को एक युवा लड़की से प्यार होता है और इसके लिए आलिया ज्यादा अच्छा ऑप्शन हैं।

ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि सलमान खान और दीपिका पादुकोण फिल्म टाइगर वर्सेज पठान के लिए साथ आने वाले हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फिल्म में लीड एक्टर्स के लिए जगह नहीं है क्योंकि शाहरुख खान और सलमान खान फिल्म में मेल लीड के रूप में दिखाई देंगे।

फिलहाल दीपिका प्रोजेक्ट के और फाइटर जैसे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। साथ ही ऐसी अफवाहें भी हैं कि वह द इंटर्न के रीमेक में नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 और टाइगर वर्सेस पठान की तैयारी कर रहे हैं और साथ ही ऐसी अटकलें भी सामने आ रही हैं कि वह करण जोहर के साथ भी एक फिल्म प्लान कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नेहीं आई हैं। वहीं फैंस एक बार तो सलमान खान और दीपिका पादुकोण को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट