एंटरटेनमेंट

‘Project K’ से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने लेकिन फैंस नहीं है इस चीज से खुश

Megha Sharma  |  Jul 18, 2023
‘Project K’ से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने लेकिन फैंस नहीं है इस चीज से खुश

दीपिका पादुकोण के फैंस प्रोजेक्ट के से उनकी फर्स्ट लुक पोस्टर को लेकर काफी एक्साइटिड थे। यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण और प्रभास साथ में बड़े पर्दे पर आ रहे हैं और इस वजह से फैंस शांत नहीं रह पा रहे हैं। बता दें कि प्रोजेक्ट के एक बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट है और इस फिल्म के टीजर को 21 जुलाई 2023 को रिलीज किया जाएगा और इसी बीच मेकर्स ने दीपिका पादुकोण के पोस्टर को रिलीज किया है। इस पोस्टर में दीपिका fierce और intriguing लग रही हैं। लेकिन फिर भी फैंस को उनके फर्स्ट लुक से एक दिक्कत है।

पोस्टर के इंटरनेट पर सामने आते ही है फैंस शिकायत कर रहे हैं कि वो दीपिका पादुकोण के फुल लुक को एक्सपेक्ट कर रहे थे लेकिन उन्हें केवल पासपोर्ट साइज पिक देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, ”लुक का मतलब… मुझे लगा पूरी फोटो होगी… ये क्या है आपने पासपोर्ट साइज फोटो रिलीज की है?”

वहीं दूसरी ओर अधिकतर लोग दीपिका पादुकोण के फिल्म प्रोजेक्ट के के लुक से काफी इंप्रेस हैं। भले ही प्रभास अपनी फिल्म आदिपुरुष से फैंस को खुश न कर पाए हों लेकिन फिर भी फैंस उन्हें इस फिल्म के लिए पूरे दिल से सपोर्ट कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में कमल हसन ने भी घोषणा की थी कि वह भी फिल्म का हिस्सा हैं और एक क्रुशियल किरदार में दिखाई देंगे।

प्रोजेक्ट के की टीम कॉमिक कोन में भी नजर आएगी, जहां फिल्म की फुटेज और मर्चेंडाइज को अनवील किया जाएगा।

Read More From एंटरटेनमेंट