वेकेशन के इस मौसम में सोशल मीडिया पर जहां बॉलीवुड के कई सेलेब्स के ऐसे वीडियो वायरल हैं जिनमें उनको लंदन में आयोजित अमेरिकी सिंगर एडेल के कॉन्सर्ट में देखा जा सकता है, वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वो अपनी पूरी फैमिली के साथ सैन जोस, कैलिफोर्निया में आयोजित शंकर महादेवन के लाइव शो को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
रणवीर सिंह अपने जन्मदिन के पहले लंदन से दीपिका और उनकी फैमिली के पास पहुंच चुके हैं और अपनी फैमिली टाइम को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं जिनमें रणवीर और दीपिका के आम ऑडियन्स की तरह शंकर महादेवन के लाइव शो को एंजॉय करते देखा जा सकता है।
इस मौके के लिए विदेश में होते हुए भी रणवीर और दीपिका ने एथनिक ड्रेस ही पहने थे। दीपिका ने ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना था और रणवीर ने यलो कुर्ता।
एक वीडियो में रणवीर भी शंकर के साथ स्टेज पर नजर आते हैं और वो इस वीडियो में कहते दिखते हैं कि उन्हें सख्ती से ऐसा करने से मना किया गया था और उनकी सासु मां इसके लिए उनकी क्लास भी लगा सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने भी अपनी फिल्म गली बॉय का रैप सॉन्ग स्टेज पर परफॉर्म किया था।
एक वीडियो में लोगों को रणवीर के लिए भी बर्थडे सॉन्ग गाते सुना जा सकता है।
बता दें इस वक्त बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी- अपनी फैमिली के साथ फॉरेन लोकेशन में वेकेशन मना रहे हैं। हाल ही में लंदन में आयोजित अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर एडेल के कंसर्ट को सोनम कपूर और आनंद आहूजा, ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अटेंड किया था जहां से इनकी भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma