हम कब से दलजीत कौर की शादी की तस्वीरों का सामने आने का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार हमारा इंतजार खत्म हो गया है। एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी शादी की फेस्टिविटीज की क्यूट तस्वीरों को शेयर कर दिया है। दलजीत और निखिल पटेल इस फैमिली पिक में एक्ट्रेस के बेटे जयडन और निखिल की बेटी आरियाना के साथ नजर आ रहे हैं।
तो बिना ज्यादा कुछ बोले हम आपको सीधा दलजीत और निखिल की शादी की शानदार पिक्स दिखाते हैं। इसके लिए नीचे स्क्रॉल करें।
ब्राइड और ग्रूम
इस दौरान दलजीत व्हाइट लहंगे में और लाल दुपट्टे में नजर आईं। वहीं निखिल ने दलजीत के साथ मैचिंग करने के लिए बंधगला पहना था। दोनों की जोड़ी को किसी की नजर न लगे।
मां और बेटे का खूबसूरत मोमेंट
दलजीत और निखिल की शादी की तस्वीरें काफी स्पेशल हैं और जयडन जिस तरह से दलजीत को मंडप तक लेकर जाते हैं वो सबसे स्पेशल मोमेंट है। मंडप पर जाते वक्त एक्ट्रेस बेटे का हाथ पकड़े आगे बढ़ते हुए दिखाई दीं। यहां देखें ये वीडियो…
देखें दलजीत और निखिल की हल्दी और मेहंदी की Pics
दलजीत और निखिल की लव स्टोरी
दरअसल, दलजीत और निखिल अपने एक म्यूचुअल दोस्त की पार्टी में दुबई में पहले बार मिले थे। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, मैंने केवल अपने बेटे के बारे में बात की थी और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के बारे में बात की थी। उस वक्त रोमांस हमारे बीच था ही नहीं, ये केवल दो सिंगल पेरेंट्स अपने बच्चों के बारे में बात कर रहे थे। प्यार वक्त के साथ हुआ।
शादी के बाद दलजीत लंदन में बेटे के साथ सेटल हो जाएंगी। वहीं उनके एक्स पति शालिन भनोट ने भी दलजीत और अपने बेटे को शुभकामनाएं दी हैं। हम भी दलजीत और निखिल को उनकी आगे की जिंदगी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
Read More From Hindi
ये हैं हिंदी सिनेमा के 11 दमदार फीमेल किरदार, जिनसे आप खुद को रिलेट कर पायेंगी
Archana Chaturvedi
इन 8 राजाओं के अजीबो-गरीब शौक जानकर चौंक जाएंगे, किसी को थे खिलौने पसंद तो किसी की थीं 300 बीवियां
Archana Chaturvedi