हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – उम्मीद का दामन न छोड़ें
कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं पर बात पैसों पर आकर अटक जायेगी। लेकिन कहीं न कहीं से आप मैनेज भी कर लेंगे। ज्यादातर काम या तो अटकते रहेंगे या मुश्किल से ही पूरे हो पाएंगे। आप उम्मीद का दामन न छोड़ें और अपने मकसद के लिए कोशिश करते रहें।
वृषभ – दिमाग को दें आराम
आज आप एक साथ आराम और काम दोनों के बारे में सोच रहे हैं। अपने दिमाग को थोड़ा आराम दें। सही समय आने पर आपको प्रमोशन भी मिलेगा और बाकी सभी काम होंगे। आने वाले समय में सब ठीक होगा। बेफ्रिक रहें। देर रात तक न जागें।
मिथुन – लव लाइफ में आने वाला है एक ट्विस्ट
लव लाइफ में पहले से ज्यादा सुधार आ सकता है। पार्टनर सरप्राइज दे सकता है। भरपूर प्यार मिलेगा। जो सिंगल हैं उन्हें किसी भी शख्स के साथ अपना रिलेशन शुरू करने से पहले सावधान रहना चाहिए |
कर्क – किसी के बहकावे में आकर पैसे खर्च न करें
आज अपनी जेब और बजट से ज्यादा पैसा खर्च करने को लेकर सावधान रहें। भावनाओं में बह कर बोलने से नुकसान हो सकता है। खर्च में कमी करना जरूरी है। पैसों के मामले में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे और सफल होंगे।
सिंह – आज ऑफिस में रहें अलर्ट
आज आप सोच- समझकर बोलें। झूठ बोलने से बचें। अपने सुपरफास्ट नेचर की वजह से आप कुछ कामों में मात खा सकते हैं। ऑफिस में आज थोड़ा संभल कर रहें। किसी तरह का कोई फैसला न लें। पूरा दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। अलर्ट रहें।
कन्या – अपनी स्किन पर दें ध्यान
बदलते मौसम के साथ आसानी से रूखी हो जाने वाली अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए फेस पैक बनाते हुए लैवेंडर ऑयल या ऑस्ट्रेलियाई टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें। मसालेदार चीजों से परहेज करें।
तुला – आज कोई रिस्क न लें
आज पैसा आपके हाथ में टिकेगा नहीं, ज्यादा भी खर्च हो सकता है। इस दौरान कुछ लोग अपने बेनिफिट के चलते आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगेे, उनसे सावधान रहें। आज अपने वर्कप्लेस पर किसी तरह का कोई रिस्क न लें।
वृश्चिक – मिलेंगे जॉब के नए ऑफर
गुस्से पर कंट्रोल जरूरी है। गुस्से की वजह से आपके बहुत से काम बिगड़ भी सकते हैं। पार्टनर पर शक न करें, यह आपकी गलतफहमी भी हो सकती है। कोई पुरानी बात भी आपको परेशान कर सकती है।
धनु – पार्टनर पर शक न करें
आज आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जिंदगी में वो जगह बना ली है जिससे आपको लोग पहचानने लगे हैं। आप यह भी समझ पाएंगे कि काम और सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने जरूरी हैं।
मकर – आज निशाने पर लगेगा हर तीर
बिजनेस को लेकर टेंशन दूर हो सकती है। इंवेस्ट करने से पहले सोच समझकर फैसला लें। आपका निशाना तीर पर जाकर लगेगा और आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा। कॉमर्स में करियर बनाने वालों को सक्सेस मिलेगी।
कुंभ – गलतफहमी डाल सकती है रिश्ते में दरार
पार्टनर से फालतू बातों पर बहस हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक भी हो जाएगा। बार-बार किसी चीज को लेकर ताने न मारें। इससे आपकी रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ेगा। गलतफहमियां हो सकती हैं। किसी मामले में लापरवाही न करें।
मीन – पार्टनर से मिलेगी हिम्मत
कुछ काम मन मार कर करने होंगे और आप करेंगे भी। पार्टनर से हिम्मत मिलेगी। पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट भी आज आप खरीद सकते हैं। लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा। मन में चल रही बातें किसी से शेयर नहीं करेंगे तो ही आप आगे बढ़ेंगे।
इन्हें भी पढ़ें –
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi