हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – जल्दबादी में बिगड़ सकता है काम
आज का दिन ऐसे काम के लिए बेस्ट है जिन्हें करने से आप हमेशा जी चुराते हैं। जो लोग आपसे हमेशा उखड़े- उखड़े नजर आते हैं, वो ही लोग आज आपसे मिलने या सलाह लेने आ सकते हैं। गुस्से या जल्दबाजी में आप अपने काम बिगाड़ सकते हैं। तबियत भी खराब हो सकती है।
वृषभ – अच्छे नतीजे मिल सकते हैं
आज का दिन नए सिरे से अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए सही है। जो भी काम सामने आए, उसमें पूरी ताकत लगा दें। इसके अच्छे नतीजे भी आपको मिल सकते हैं। फैसले लेने के लिए और योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए अच्छा दिन है।
मिथुन – शोर करके नहीं चुपचाप काम करें
जोश और होश में संतुलन बनाने की जरूरत है। खाने पर थोड़ा कंट्रोल रखें नहीं तो सेहत गड़बड़ा सकती है। अपना काम चुपचाप करें तो सफल होंगे, आपके काम की तारीफ होगी। आपकी कोई इच्छा या जिद किसी झगड़े की वजह भी बन सकती है, सावधान रहें।
कर्क – काम आसानी से होंगे पूरे
आज बचपन के दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा। ऑफिस और फील्ड में जूनियर्स की मदद से आपका काम बिना किसी परेशानी के आराम से पूरा हो जाएगा। पिछले कुछ समय से आप जिस स्ट्रेस के दौर से गुजर रहे हैं, अब उससे बाहर आने का समय आ गया है।
सिंह – काम आसानी से होंगे पूरे
आज बचपन के दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा। ऑफिस और फील्ड में जूनियर्स की मदद से आपका काम बिना किसी परेशानी के आराम से पूरा हो जाएगा। पिछले कुछ समय से आप जिस स्ट्रेस के दौर से गुजर रहे हैं, अब उससे बाहर आने का समय आ गया है।
कन्या – हो सकता है कोई नुकसान
किसी भी चीज में पैसा लगाने के लिहाज से आज दिन अच्छा नहीं है। कुछ मामलों में आप जिद्दी हो सकते हैं। इससे आपको कहीं न कहीं नुकसान हो सकता है। पैसों की भी कमी महसूस हो सकती है।
तुला – हो सकती है कोई गलती
अगर पिछले कुछ समय से आप अपने वजन को लेकर परेशान हैं तो आज आपको कुछ पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकता है। लेकिन इस खुशी में दोबारा वही गलती न दोहराएं। अगर आप सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो सफलता पक्की है।
वृश्चिक – पूरे होंगे रुके हुए काम
आज आपके कई सालों से रुके हुए काम पूरे होने के चांस हैं। आपका पार्टनर आपके दिन को खुशनुमा बना सकता है। आपको अचानक किसी से महंगे गिफ्ट मिल सकते हैं। जो भी काम सामने आए, उसमें पूरी ताकत लगा दें। अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।
धनु – पुरानी बातों पर ध्यान न दें
आज पैसों के मामले में सितारे आपका साथ देंगे। आपके पार्टनर और आपमें रिश्ते और गहरे हो सकते हैं। कोई गलतफहमी भी दूर हो सकती है। आज का दिन माफी मांगने, गलतियां भूलने और बेकार की चीजों पर पानी डालने का है।
मकर – एक नई शुरुआत करें
आज आप किसी ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जिससे आपका 36 का आकड़ा रहा हो। लेकिन ये समय पुरानी बातों को भूलकर एक नए सिरे से शुरुआत करने का है। अगर आप इस सिलसिले में आसपास से किसी की मदद लेना चाह रहे तो बेशक लें, सही रहेगा।
कुंभ – बदलाव की है जरूरत
आज आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने जिंदगी में वो जगह बना ली है जिससे आपको लोग पहचानने लगे हैं। आप यह भी समझ पाएंगे कि काम और सेहत दोनों को बेहतर बनाने के लिए अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने जरूरी हैं।
मीन – समय के साथ चीजें सुधर जाएंगी
पार्टनर की किसी बात से आपके इमोशन हर्ट हो सकते हैं। दूरियां बढ़ सकती हैं। बेहतर रहेगा कि आप कुछ दिन उन्हें उनके ही हाल पर छोड़ दें। क्योंकि अभी बात करने का कोई फायदा नहीं है। समय के साथ सब बेहतर होगा।
इन्हें भी पढ़ें –
1. जानिए आपके शरीर का तिल क्या कहता है आपके बारे में
2. जरा संभल के! सावन के महीने में भूलकर भी न खाएं ये चीजें
3. इस गुफा में छुपा है दुनिया के खत्म होने का रहस्य
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi