एस्ट्रो वर्ल्ड

जानिए 5 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

Archana Chaturvedi  |  Sep 3, 2018
जानिए 5 सितम्बर, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – लव और रोमांस से भरा बीतेगा दिन

आज आप दिन भर बिजी रहेंगे। गलतफहमी के लम्बे दौर के बाद हो सकता है कि आज शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफा नसीब हो। प्यार और रोमांस के विचार दिल-दिमाग में चलते रहेंगे।  रिलेशनशिप के मामले में थोड़ा सीरियस होना पड़ेगा।

वृषभ – कुछ मामलों में किस्मत देगी साथ

आप जिस माहौल का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। थकान, मौसमी परेशानी और पैरों में दर्द हो सकता है।

मिथुन – घमंड का बोझ खुद से उतार दें

आज आपकी लाइफ में एक नया पन्ना जुड़ने जा रहा है। कोई शख्स अपने दिल की बात आपसे कहने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आप अपने ही घमंड में चूर हैं। दूसरों की नकल करने से अच्छा है कि आप जो काम कर रहे हैं उसे अपने ही ढंग से करें, वाहवाही मिलेगी।

कर्क – अचानक मिल सकती है खुशी

आज आपको मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। कोई अच्छी खबर या बड़ी सक्सेस की खुशी मिल सकती है। अचानक फायदा होने के भी योग बन रहे हैं। आपको जल्दी ही कुछ एक्स्ट्रा आमदनी हो सकती है।

सिंह – कोशिश करना भी है जरूरी

लाइफ में नये काम भी करना सीखें। दोस्तों के साथ मिलने का कोई प्रोग्राम भी बन सकता है। पैसों के मामले में सुधार करने का सही समय है। घर बैठे मौके किस्मत से मिलते हैं और आपकी किस्मत भी तभी आपका साथ देगी, जब खुद से प्रयास करेंगे।

कन्या – मदद के लिए लोग रहेंगे तैयार

आज आप लोगों की इच्छाएं समझने की कोशिश में रहेंगे। सही समय पर आपको मदद मिल सकती है। सेहत के मामले में थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। खाने की खट्टी चीजों से दूर रहें। एसिडिटी से परेशान हो सकते हैं।

तुला – अपनी कैपेबिलिटी को कम न आंकें

आज आपको कुछ भी करके अपने पार्टनर का दिल जीतना ही पड़ेगा, नहीं तो बात बिगड़ सकती है। कब तक अपने ढीले-ढाले स्वभाव से रिलेशन को यूं ही खींचते रहेंगे। अपनी कैपेबिलिटी को कम न आंकें। खुद भी खुश रहें और उन्हें भी खुश रखें।

वृश्चिक – लालच में ज्यादा पैसा कर सकते हैं खर्च

कुछ अहम मुद्दों पर आज आपको सुकून से सोचने की जरूरत है। कोई जरूरी फैसला ले सकते हैं। आप लोगों पर अपना प्रभाव जताने के लालच में ज्यादा पैसा भी खर्च कर सकते हैं। आपका फायदा यानी आपकी मेहनत का फल किसी और को मिल सकता है।

धनु – मनचाहे मौके कर रहे हैं इंतजार

आपको बिजनेस के कुछ नए मौके मिल सकते हैं। आज आपको आगे बढ़कर लोगों से बातचीत करनी चाहिए और अपना नेटवर्क आगे बढ़ाना चाहिए। आज किसी से सलाह करेंगे और उसकी बात आपको बहुत कुछ सिखा देगी। आपके काम पूरे होंगे और फायदा भी मिलेगा।

मकर – बीमारी कभी भी बोल सकती है धावा

आज आपकी सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन रहा है तो उसे कैंसिल कर दें, दिक्कत हो सकती है। बीमारी कभी भी आप पर धावा बोल सकती है कोई रिश्तेदार आपसे मदद ले सकता है। आज कोई न कोई काम लगातार बना रहेगा।

कुंभ – मुसीबत में डाल सकती है एकतरफा सोच

कुछ लोगों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। उनके विश्वास का गलत फायदा मत उठायें। आपकी एकतरफा सोच आपको मुसीबत में डाल सकती है। आप अपनी लाइफ में शादी करके सेटल होना चाहते हैं लेकिन अभी ऐसे बहुत से अधूरे काम हैं जो आपको पूरे करने हैं।

मीन – आज हो सकती है कुछ गड़बड़

आज काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें। अपने काम और शब्दों पर गौर करें क्योंकि हो सकता है कुछ बातें आपको समझ में ही न आएं। कोई काम शुरू करने के लिए जरूरी कॉन्फिडेंस की कमी भी महसूस हो सकती है। लेकिन डटे रहें, पीछे मुड़ कर न देखें।

 

इन्हें भी पढ़ें –

1. करीना कपूर का ये वर्कआउट वीडियो हो रहा वायरल, आप भी देखें
2. समुद्रशास्त्र के हिसाब से जानिए कि शरीर के किस अंग के फड़कने से क्या होता है
3. जानिए कैसे होते है जुलाई के महीने में पैदा होने वाले लोग
4. इस अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, वो अपने पार्टनर से करते हैं कुछ ज्यादा ही प्यार

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड