एस्ट्रो वर्ल्ड

जानिए 3 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

Archana Chaturvedi  |  Jul 2, 2018
जानिए 3 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – पैसों के मामले से आज दूर रहें

प्यार संबंधित कोई टेंशन बढ़ सकती है। थोड़ी परेशानियां रहेंगी। फालतू खर्च होने के योग हैं। शॉपिंग करने का मूड है तो आज रहने दें। पैसों को लेकर कोई बड़ा फैसला न करें।

वृषभ – गलत के खिलाफ उठाएं आवाज

अब तक आप जिन लोगों के साथ किसी खास मकसद के लिए मिले हैं आज उन्हीं में से कोई मौके का फायदा उठाकर आपको इस मकसद से अलग करने वाला है। कमजोर न पड़ें और गलत के खिलाफ आवाज उठाएं।

मिथुन – पैसों का मामला कर सकता है आज निराश

आज का दिन पैसों को लेकर थोड़ा निराश कर सकता है। जिसकी वजह से आप जरूरी कामों को समय पर नहीं पूरा कर पायेंगे। अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है तो उसे सही कर चालू करें, इससे बहुत बड़े किसी नुकसान से बच सकते हैं।

कर्क – डगमगा सकता है आपके पार्टनर का मिजाज़

आपके पार्टनर का डांवाडोल मिजाज़ आपको परेशान कर सकता है। शॉपिंग के दौरान बहस हो सकती है या फिर वो आप पर गुस्सा भी हो सकता है। बेहतर रिलेशनशिप के लिए एक-दूसरे के इमोशन की कद्र करना सीखें। उनका मजाक न उड़ाएं।

सिंह – कुछ चीजों को इग्नोर करना सीखें

यह दिन आपके सब्र का इम्तेहान ले सकता है। अपने वर्क प्लेस पर हिम्मत न हारें। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और फालतू किसी और के मामले में न पड़ें। कुछ चीजों को इग्नोर करना सीखें।

कन्या – खाने-पीने पर ध्यान दें, हेल्दी डाइट लें

आज आपकी हेल्थ के लिए अच्छा दिन है, अगर वेटलॉस या वेटगेन करना चाहती हैं तो आज से ही कोशिश शुरू कर दें। जल्द ही कामयाबी मिलेगी।  खाने-पीने पर ध्यान दें, हेल्दी डाइट लें।

तुला – कामयाबी मिलने के हैं पूरे चांस

आज आप जो काम करेंगे उसमें आपको कामयाबी मिलने की पूरी- पूरी संभावना है और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। इस दौरान आपको लोगों की बुरी नजर भी लग सकती है। शुक्रवार के दिन अपनी नजर जरूर उतरवा लें।

वृश्चिक – जैसी करनी वैसी भरनी

आप पिछले कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर टेंशन में हैं लेकिन किसी और का गुस्सा किसी और पर उतारने का कोई फायदा नहीं है। जो गलतियां आपने की है वो आपको ही सुधारनी होंगी। आज माफी मांगने के लिए सही दिन है, खुद से झूठ ना बोलें।

धनु – ज्यादा जल्दबाजी ठीक नहीं

अगर आज आप किसी इन्वेस्टमेंट का मूड बनाए हुए हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। ज्यादा जल्दबाजी आपको मुसबीत में डाल सकती है। गिने- चुने लोगों पर ही भरोसा करें और कोई फैसला लें।

मकर – ब्रेक लेने की है जरूरत

आप उन लोगों में से हैं जो तकलीफ में रहते हुए भी दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन इस बार सिर्फ और सिर्फ अपनी सेहत पर ध्यान दें। आज आपकी रिपोर्ट आपको निराश कर सकती है। बेहतर रहेगा कि कुछ दिन घर पर ही रेस्ट करें।

कुंभ – पार्टनर से न करें कोई वादा

अकेलापन महसूस कर सकते हैं। पार्टनर से कोई बड़ा वादा न करें। न ही किसी नये रिलेशन की ओर बढ़ें। जो चल रहा उसे चलने दें। फालतू का दिमाग न लगाएं। पार्टनर के लिए पैसा खर्चा करना पड़ सकता है।

मीन – जितना हो सके उतना ही काम करें

आपकी कैपेसिटी जितनी है उतना ही काम करें। दिखावे के चक्कर में फालतू का स्ट्रेस मोल न लें। मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से आपकी तबियत बिगड़ सकती है। इसलिए सतर्क रहें। आज वर्कप्लेस पर आप किसी वजह से चर्चा में आ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

1. राशि के अनुसार जानिए किस तरह के दोस्त हैं आप
2. जानिए कैसे होते है जुलाई के महीने में पैदा होने वाले लोग
3. राशि के अनुसार जानिए कौन-सा नंबर है आपके लिए लकी 

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड