हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – हो सकते हैं ठगी का शिकार
आज आपको नीली आंखों वाले किसी शख्स से सतर्क रहने की जरूरत है। आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। बेहतर रहेगा कि ज्यादा पैसा अपने साथ लेकर सफर न करें और अनजाने फोन कॉल से बच कर रहें।
वृषभ – महसूस होगी किसी शख्स की कमी
आज परिवार में कोई छोटा-सा मामला बड़ा बन सकता है। या फिर परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। इससे आपके संबंधों में मधुरता आएगी और रिश्ते मजबूत होंगे। आज आपको किसी के न होने की कमी मायूस कर सकती है।
मिथुन – साथ के लोगों से हो सकती है अनबन
कामकाज की किसी बात को लेकर मन में उथल-पुथल चलेगी। न चाहते हुए भी ज्यादा खर्चा हो सकता है। साथ के कुछ लोगों से अनबन हो सकती है। आपको अपने बर्ताव में बदलाव लाने की जरूरत है।
कर्क – मायूसी भरेगा आज का दिन
आज आपको सोच-समझकर बोलना होगा। आपकी किसी बात का गलत मतलब भी निकाला जा सकता है। आंखों में जलन महसूस हो सकती है। घरेलू नुस्खा अपनाने से बेहतर रहेगा कि डॉक्टर से परामर्श ले लें।
सिंह – नौकरी पर मंडरा रहा है खतरा
आपका जासूसी वाला स्वभाव कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। इसीलिए वर्कप्लेस पर सतर्क रहें। आपकी शिकायत हो सकती है। काम करने में मन लगाएं नहीं तो इस रवैये को देखते हुए आपको नौकरी तक से निकाला जा सकता है।
कन्या – पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें न रखें
आप आज जिन पलों का इंतजार कर रहे हैं वो पूरे तो होंगे लेकिन साथ ही मुश्किल भी खड़ी कर सकते हैं। इसीलिए पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें न रखें। जैसा हो रहा है वैसा ही स्वीकार कर लें तो बेहतर रहेगा। आज कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश भी कर सकता है।
तुला – हर किसी को न बनाएं अपना राजदार
आप इन दिनों पैसों को लेकर काफी टेंशन में हैं। आज आपको इसका कोई न कोई हल मिल ही जाएगा। अपने मन की बातें लवर या लाइफ पार्टनर के अलावा किसी से भी शेयर न करें। खासतौर पर अपनी कमजोरियां किसी को न बताएं, कोई फायदा उठा सकता है।
वृश्चिक – पार्टनर का रखें ख्याल
आज आपके पार्टनर की सेहत थोड़ी नाज़ुक हो सकती है। नींद की कमी या सिर दर्द की वजह से आपकी भी सेहत बिगड़ी रहेगी। पार्टनर की सेहत के साथ- साथ अपना भी ख्याल रखें। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम भी होने के योग बन रहे हैं।
धनु – रिश्तों में आएगा सुधार
आज आपको कुछ खास काम निपटाने में पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है। जिसकी वजह से रिश्ते पहले से ज्यादा बेहतर होने के योग हैं। आज आप अपने बालों को लेकर परेशान रहेंगे।
मकर – सोचने का नहीं, करने का समय है
यह समय करियर के बारे में सिर्फ सोचने का नहीं है, अब मेहनत करने की बारी है। घर से बाहर निकलें और नौकरी तलाशें। ये लापरवाही आपको मंहगा पड़ सकती है। प्रेमी-जोड़ों के लिए आज का दिन अच्छा है। आप एक-दूसरे के साथ बहुत सारा समय बिताएंगे।
कुंभ – रुटीन लाइफ में लाएं बदलाव
आज आपको अपना वजन नापने की जरूरत है। आप मोटापे का शिकार भी हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी रुटीन लाइफ में बदलाव करने होंगे। खुले में बिकने वाली खाने की चीजों जैसे स्ट्रीट फूड से परहेज करें और ठंडे पानी की जगह गुनगुना पानी पिएं।
मीन – नौकरी बदलने की सोच रहे हैं
आज आप जो भी सोचेंगे और जो करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है। नौकरी को लेकर आपका परेशान होना जायज है लेकिन आपके पास अभी कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसीलिए फिलहाल नौकरी बदलने की जरूरत नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें –
1. जानिए कैसे होते हैं अगस्त महीने में पैदा होने वाले लोग
2. अगर आप चाहते हैं कि आपकी इनकम बढ़ने लगे तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स
3. जानिए शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाने से मिलता है क्या लाभ
4. इंटरव्यू में सफल होने के लिए जरूर ट्राई करें ये वास्तु टिप्स
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi