हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – परेशान करने वाले लोगों से रहें सावधान
आज कोई नया एग्रीमेंट न करें तो ही अच्छा है। पैसा आपके हाथ में टिकेगा नहीं बल्कि ज्यादा खर्च हो सकता है। इस दौरान कुछ लोग अपने फायदे के चलते आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, उनसे सावधान रहें।
वृषभ – नुकसान करा सकता है एक गलत फैसला
आज कोई आपके ऊपर भड़क सकता है इसलिए हर काम को सोच-समझ कर ही करें। किसी के साथ रोमांटिक हो सकते हैं। लेकिन अपनी सीमा से बाहर न जाएं। जो भी फैसला लें बहुत इत्मीनान से लें, नहीं तो नुकसान हो सकता है।
मिथुन – पैसे बचाने की है जरूरत
आज आपको पैसे बचाने की जरूरत है। आर्थिक तौर पर अभी आप तैयार नहीं हैं। पैसा बनाने की आपकी क्षमता में यह आपका विश्वास है कि आपको पैसे बचाने की जरूरत नहीं हैं। इस सोच को बदलें। अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उन्हें अच्छे से निभाएं।
कर्क – मन की शांति भी है जरूरी
जरूरी नहीं है कि आप एक साथ कई काम करें। एक-एक करके भी आप बिना टेंशन लिए काम कर सकते हैं। संगीत सुनें, मन को शांति मिलेगी। आज आप जो काम करेंगे, उसमें कामयाबी मिलने की संभावना है।
सिंह – बन सकते हैं आज किसी की पसंद
पार्टनर के बीच तालमेल बना रहेगा। सिंगल लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है। आज आप पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। ज्यादा उम्र वाला कोई इंसान आपकी तरफ आकर्षित हो सकता है।
कन्या – दिमाग के घोड़े दौड़ाएं
अपनी इच्छाओं को थोड़ा छिपाएं और आप जल्द ही देखेंगे कि आप उन्हें और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने में कामयाब हो रहे हैं। आपको पता चलेगा कि काम का सही वक्त क्या है, बस सुनिश्चित कर लें कि उसे किस तरह अंजाम देना है।
तुला – अपनी हद से आगे मत बढ़ें
ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आ कर शेयर या कमेटी में पैसा न लगाएं। पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट लेने से बचें। पढ़ाई में ध्यान लगाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। हर चीज में दिमाग लगाना सही है लेकिन एक हद तक।
वृश्चिक – सभी को आप से हैं उम्मीदें
आज अपनी भावनाओं को काबू में रखें। आप अपनी मुश्किलों के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे। वहीं अगर आप एक सही फैसला लेते हैं, तो आप स्थितियों को सही दिशा में ले जा सकते हैं। थकान की वजह से आज आपका शरीर नहीं देगा साथ।
धनु – लाइफ में रिस्क उठाना सीखें
दिन में सपने देखना बंद करें और अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। बिना मेहनत और लगन के कुछ हासिल नहीं होगा। लाइफ में रिस्क उठाना सीखें। आज आप उन चीजों के बारे में सोचेंगे जिन्हें आपने बस आलस की वजह से खो दिया है।
मकर – आज होगा कुछ दिलचस्प
आप बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। ये थोड़ा अजीब पर सच है। फिर भी यह ऐसा समय है जब आप दुनिया और खुद के बारे में कुछ दिलचस्प बातें खोज सकेंगे। आज आपको उन चीजों पर भी भरोसा हो जायेगा जिनको आप हल्के में लेते थे।
कुंभ – दांत दर्द कर सकता है परेशान
किसी को ज्यादा सलाह मत दीजिएगा लेकिन रिलेशनशिप के प्रति लापरवाही भी न बरतें। किसी चीज में गलतियां निकालने से अच्छा है कि आप उसका आनंद लें। दांत में दर्द उठ सकता है। मीठी चीजें खाने से बचें।
मीन – अपना बचाव करने के लिए रहें तैयार
आज आपका घरवालों के साथ मनमुटाव हो सकता है। किसी भी बहस में पड़ने से बचें। आपनी राय रखने का अभी ये सही समय नहीं है। जितना हो सके लड़ाई-पचड़ों से दूर रहें। गलत आरोप आपके ऊपर लगने की आशंका है। अपना बचाव करने के लिए तैयार रहें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. गीता के इन उपदेशों में छुपा है जीवन के सभी सवालों का जवाब
2. साईं बाबा के ये 11 वचन कर देंगे आपके जीवन की हर परेशानी को दूर
3. सक्सेसफुल लाइफ के लिए ट्राई करें ये 10 आसान गुडलक वास्तु टिप्स
4. इस गुफा में छुपा है दुनिया के खत्म होने का रहस्य
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi