हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – बातों को फिज़ूल में न बढ़ाएं
आज आपके मन में दिन भर उथल- पुथल यानि कि बैचेनी सी बनी रहेगी। बेहतर रहेगा कि अपनी बातें अपनों से शेयर करें। मन में सोचते रहने से सिर्फ टेंशन बढ़ेगा। जो हो गया उसे भूल जाएं.. इसी में आपकी भलाई है।
वृषभ – जारी रहेगा तकलीफों का सिलसिला
आज आपकी सेहत काफी हद तक अच्छी रहेगी और वे तकलीफें जो आप पिछले कई दिनों से महसूस कर रहे थे,आज खत्म हो जाएंगी। उन तकलीफों के लिए भी सावधानी बरतना जरूरी है जो आपको आज हो सकती हैं।
मिथुन – काम के बीच ईगो न लाएं
आपकी अकड़ आपका बहुत नुकसान करा सकती है। इसलिए काम के बीच में ईगो न लाएं। ध्यान रखें कुंए में उतरने वाली बाल्टी अगर झुकती है, तो भरकर बाहर आती है। जिंदगी में भी यही फंडा इस्तेमाल होता है। जो झुकता है उसे ही खुशियां मिलती हैं।
कर्क – मौसम के बदलते मिजाज़ से बच कर रहें
आप जिस माहौल का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। थकान, मौसमी परेशानी और पीठ में दर्द हो सकता है।
सिंह – मोह का पीछा छोड़ दें
अपके अंदर मोह की भावना है तो यह अच्छी बात है लेकिन यह मोह अगर ज्यादा है तो यहां परेशानी हो सकती है। मोह हमेशा इंसान को बांधे रखता है। जिस इंसान को मोह ने घेर लिया वह कभी भी अपनी ज़िंदगी में आगे नहीं बढ़ पाएगा।
कन्या – इतना बुरा भी नहीं है आपका पार्टनर
आपको अपने पार्टनर के सब्र की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। वो आपकी कई बातों को लम्बे समय से सहन करते आ रहे हैं। अगर आपको कुछ बुरा लगा है तो भी उन्हें माफ कर दें। वो खुद भी अपनी गलतियों से शर्मिन्दा हैं और कभी दोबारा ऐसी गलती नही करेंगे।
तुला – प्रमोशन होने के चांस हैं
आज आपको वर्कप्लेस पर ऐसे लोगों का सामना करना पड़ सकता है जो आपको पसंद नहीं करते और हमेशा नीचा दिखाते हैं। लेकिन न चाहते हुए भी ये सब आपको झेलना और सहना पड़ सकता है, हालांकि बॉस आपसे खुश रहेंगे और प्रमोशन की भी बात हो सकती है।
वृश्चिक – इनकम को बढ़ाने के मौके मिलेंगे
आपको अपनी पोजीशन और इनकम बढ़ाने के मौके मिलेंगे। अभी तक आप अपने काम और पोजीशन की तुलना में बहुत कम कमा रहे हैं। परिवार और ऑफिस पर खर्चा और बढ़ सकता है। बिजनेस वालों के लिए दिन अच्छा है।
धनु – काम को कल पर टालना छोड़ दें
आज का काम कल पर मत टालें, जो करना है आज से ही शुरू कर दें। बढ़ते वजन को इग्नोर न करें। बाद में बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है। बड़ों का कहना मानें उन्हें जवाब न दें।
मकर – अधूरा काम हो सकता है पूरा
आज रुटीन के अलावा एक्स्ट्रा काम भी कर सकते हैं, जिससे आपको कोई बड़ा फायदा होगा। आप किसी खास व्यक्ति से मिलना चाहते हैं तो मिल लें। सोचा हुआ काम समय से पूरा हो सकता है। आपका व्यवहार लोगों पर असर छोड़ने में कारगर साबित हो सकता है।
कुंभ – आलस छोड़ते ही काम होंगे पूरे
पिछले काफी समय से जिस अटके काम को करने की सोच रहे हैं वह आज होने की उम्मीद है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि बैठे-बैठे ही काम हो जायेगा तो ऐसा नहीं है। इसके लिए मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।
मीन – कहीं से पैसा आने वाला है।
आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन फालतू के खर्चे आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। दोस्तों का साथ राहत देगा। किसी को भूलकर भी शाम के समय उधार न दें। आपकी अच्छाई का लोग फायदा उठा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
2. अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसी गर्लफ्रेंड हैं आप
3. अपनी राशि से जानिए आपकी किस खूबी के दीवाने हैं लोग
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi