हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – पैसों को लेकर इतना घमंड सही नहीं है
हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनका कोई मोल नहीं होता क्योंकि वो अनमोल होती है। लेकिन इस बात को आप समझ ही नहीं पा रहे हैं। पैसों को लेकर आपका घमंड रिश्तों को खत्म कर सकता है। समय की कद्र करना सीखें।
वृषभ – ज्यादा दिखावे के चक्कर में न रहें
अपने जीवनसाथी को लेकर आज आपकी जो भी शिकायतें हैं वो दूर होने वाली हैं। आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहने वाला है। लेकिन दिखावे के चक्कर में इतनी भी छलांगें न मारें कि आपको मुंह की खानी पड़ जाए।
मिथुन – आज का दिन आपके है नाम
आपका भाग्य आज आपका पूरा- पूरा साथ देगा। उन कामों में भी आज आप अपना लक आजमा सकते हैं जिनसे आपको मुनाफा हो। ऑफिस के काम में आज आपके सामने कई परेशानियां भी आ सकती हैं लेकिन आप बड़े आराम से उन्हें सुलझा लेंगे।
कर्क – आज सबकुछ होगा अच्छा ही अच्छा
आप कई दिनों से अपने शरीर को लेकर परेशान हैं, आज आपको किसी ऐसे उपाय के बारे में पता चलेगा जिससे आपका शरीर फिर से पहले जैसा हो जाएगा। जिन लोगों से आपकी अनबन हैं या फिर बोल- चाल बंद हैं, आज उनसे बात करने और मामला सुलझने के आसार हैं।
सिंह – राज को राज ही रखें
आपको मिलने वाले फायदे पर किसी और की भी नजर हो सकती है। इसीलिए राज को राज ही रखें। उसे जग- जाहिर करने की जरूरत नहीं है। आपका नुकसान भी हो सकता है। कुछ आदतें आपको परेशान कर सकती हैं। हालात जैसे भी हों लेकिन हमेशा सही को ही चुनें।
कन्या – पीछे मुड़कर मत देंखे, आगे बढ़ें
आज किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े टेंशन में रह सकते हैं। कोई ऐसा चेहरा आज आपको अचानक नजर आने वाला है जिसे देखकर आप दुखी हो सकते हैं। लेकिन दिल छोटा मत करें, आने वाले अवसरों पर ध्यान दें।
तुला – आज पैसों के मामले से रहें दूर
आज हो सके तो एंटरटेंमेंट पर ज्यादा समय और पैसे खर्च न करें। आपसे पैसों की गिनती करने में चूक हो सकती है जिसकी वजह से आपको डांट भी पड़ सकती है। इसलिए आज आप मन को शांत रखें और पैसों के मामले से दूर ही रहें।
वृश्चिक – जो आपके पास है वो खास है
उन बातों को सोचकर निराश होना बेवकूफी है जो आपको कमजोर बना देती हैं। आप जिंदगी को जिएं, उसे समझने की कोशिश न करें। जितना आप गहराई में उतरेंगे बाहर आने की उम्मीद उतनी ही कम होती जाएगी। जो मिला है पहले उसे तो संभालिये।
धनु – जरूरत से ज्यादा करनी पड़ेगी मेहनत
वैसे तो आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। लेकिन काम- काज को लेकर दिक्कत आ सकती है। हो सकता है आज आपको जरूरत से कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ जाये लेकिन इस त्याग का नतीजा अच्छा ही होगा। धैर्य से फैसला लें, सफलता मिलेगी।
मकर – टूट सकता है आपके सब्र का बांध
पिछले कुछ दिनों से आप बेइज्जती कुछ ज्यादा महसूस कर रहें हैं लेकिन आज आपके सब्र का बांध टूट सकता है। अपने इमोशंस पर काबू रखें। आवेश में आकर कुछ ऐसा न कर बैंठे जिसका पछतावा आपको जिंदगी भर होता रहे।
कुंभ – अनजान रास्तों पर अकेले न जाएं
आप उन लोगों में से हैं जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन आज आपकी इसी अच्छाई का कुछ लोग फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। अनजान रास्ते पर यात्रा न करें और सतर्क रहें।
मीन – कल की नहीं पहले आज की सोचें
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बस एक बात हमेशा याद रखें कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे तो बहुत दूर का देखने की कोशिश बेकार है। बस एक- एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।)
इन्हें भी पढ़ें –
1. जानिए किस राशि के लोगों को कैसे और क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
2. घर में इन 7 चीजों को रखने से होता है नुकसान ही नुकसान
3. नवरात्रि में इन चीजों की खरीददारी से रातों रात बदल जाती है किस्मत
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi