एस्ट्रो वर्ल्ड

जानिए 24 अक्टूबर, 2018 का अपना राशिफल

Archana Chaturvedi  |  Oct 23, 2018
जानिए 24 अक्टूबर, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – नाराजगी में कुछ नहीं रखा है

आज कोई अनजान शख्स आपकी तारीफ कर सकता है। नाराज होने के बजाय उसे काॅम्प्लीमेंट की तरह लें। आपकी एक हल्की सी मुस्कुराहट भी किसी का दिन बना सकती है।

वृषभ – उठ सकता है किसी राज से पर्दा

आज परेशानियां खत्म होंगी। पैसों के मामले में कोई गुड न्यूज मिल सकती है। परिवार के लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रखेंगे। आप संकोच न करें और जो सोच रहे हैं, वही करें। छुपी चीजें अचानक आपके सामने आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें -अगर आप चाहते हैं कि आपकी इनकम बढ़ने लगे तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

मिथुन – मेहनत का मिलेगा फल

करियर के लिहाज से दिन की शुरुआत ठीक नहीं होगी। खुद को कमजोर भी महसूस कर सकते हैं। जो मेहनत की थी, उसका फल मिलेगा। दोस्त या साथ काम करने वाले लोग आपसे खुश रहेंगे। अपनों को भी समय दें वर्ना रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं।

कर्क – वायरल बुखार दे सकता है दस्तक

किसी भी ऐसे काम पर समय व्यतीत न करें, जो आपके फायदे का न हो। आज तबीयत कुछ खराब हो सकती है, वायरल बुखार से भी परेशान हो सकते हैं। समय से पहले सावधान हो जाना सही रहेगा।  

सिंह – आपकी हड़बड़ाहट खेल बिगाड़ सकती है

आज पुराने कॉन्टैक्ट इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ सकती है। किसी काम के लिए संकोच न करें और ज्यादा चिंता भी न करें। अगर दोस्तों के साथ ज्यादा व्यस्त रहे तो घर में झगड़ा हो सकता है। हड़बड़ाहट न दिखाएं, तसल्ली से ही कोई काम करें।

कन्या – आज शहर से बाहर न जाएं

आज आपको कहीं से पैसे मिलने के योग बन रहे हैं लेकिन पेपर वर्क में सावधानी बरतें। अगर शहर से कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन रहा है तो उसे आज के लिए टाल दें। बेकार की बहस में न पड़ें।

ये भी पढ़ें -सक्सेसफुल लाइफ के लिए ट्राई करें ये 10 आसान गुडलक वास्तु…

तुला – कंफेशन करने का है समय

अपने मन की बातें जितनी प्राइवेट रखेंगे, आपको उतना ही फायदा होगा। कुछ लोग आपसे मन की बातें शेयर करेंगे। आज पार्टनर से किसी भी तरह का कंफेशन करने का एकदम सही दिन है। हिम्मत से काम लें और खुद पर कंट्रोल रखें।

वृश्चिक – चेहरे पर पड़ा नकाब उतार दें

आप अपनी हकीकत से दूर भाग रहे हैं क्योंकि आपको दिखावे की आदत पड़ चुकी है। चेहरे पर पड़े नकाब को उतारने का वक्त आ गया है। बेहतर रहेगा कि इसकी शुरुआत आज से ही कर दें वर्ना कल पछताना पड़ सकता है। खराब हो रही सेहत की ओर ध्यान दें।  

धनु – आज के दिन दूर रहें अपने फोन से

आज रूमानियत का मौसम जरा खराब है क्योंकि आपका पार्टनर आपसे आज कुछ ज़्यादा ही उम्मीद करेगा। अगर आप अपने फोन को उठाकर अलग नहीं रखेंगे तो कोई बड़ी गलती हो सकती है। खास लोगों के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट ने सुनया फैसला, दीवाली में पटाखे जला सकते हैं लेकिन इन शर्तों को ध्यान में रखकर

मकर – नए लोगों से करेंगे दोस्ती

बिजनेस करते हैं तो कोई नया इंवेस्टमेंट होने की संभावना है। वह भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। नए लोगों से दोस्ती या मुलाकात होने के योग हैं। योग्यता और अनुभव से काम पूरे होंगे। वर्कप्लेस में आज आपको मदद और मोटिवेशन मिल सकती है।

कुंभ – अपनी स्किन पर ध्यान दें

बदलते मौसम के साथ अगर आपकी त्वचा रूखी हो जाती है तो उसकी नमी बरकरार रखने के लिए फेस पैक में लैवेंडर ऑयल या ऑस्ट्रेलियाई टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें। मसालेदार चीजों का परहेज करें।

मीन – खुशियों का स्वागत करें

आज ऑफिस में काम ज्यादा रहेगा। खुद से छोटे लोगों की मदद मिल सकती है। साथ के लोग आप से खुश रहेंगे। जॉब में कुछ नया कर सकते हैं। आपके प्लान से बॉस भी खुश रहेंगे। पुरानी बातों को याद करने का कोई फायदा नहीं है। खुशियों का स्वागत करें।

ये भी पढ़ें -जानिए आखिर किस दिन है शरद पूर्णिमा और इस दिन कैसे बन जाती है एक साधारण सी खीर भी अमृत

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड