हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – हेल्थ टारगेट पूरा करेंगे
आपको कोई ऐसा दोस्त आज मिलेगा जो आपकी सारी जरूरतों का ध्यान रखेगा। आपने सेहत में सुधार लाने के लिए बहुत फैसले लिए हैं लेकिन आप उनपर चल नहीं पाते, बीच में ही छोड़ देते हैं। ये दोस्त आपको तय रुटीन पर बने रहने और टारगेट को पूरा करने में मदद करेगा।
वृषभ – अपना ध्यान हटने न दें
एक साथ कई तरह की बातों में आज आप उलझ सकते हैं। पैसे संभाल कर रखें। खोने या फिर ज्यादा खर्च होने के चांस हैं। आप किसी तरह भी धन से अपना ध्यान न हटने दें। कोई नया प्लान न बनाएं। फायदा तो दूर नुकसान होने के चांस ज्यादा हैं।
मिथुन – खुद को एनर्जेटिक करेंगे महसूस
आज का दिन अपने साथ बहुत पॉजिटिव फीलिंग लेकर आया है। हर तरह का टेंशन छूमंतर हो जाएगा और आप जबरदस्त तरीके से खुद को एनर्जी से भरपूर और तरोताजा महसूस करेंगे। आज आप वो काम भी कर पाएंगे, जिन्हें आप टालते रहे हैं।
कर्क – घर पर पार्टी रखने की सोच सकते हैं
आज आप और आपके पार्टनर दोनों ही के पास नए आईडिया हैं। आप एकसाथ या तो अपने ऑफिस या घर पर ही अपने करीबियों के लिए छोटी सी पार्टी रख सकते हैं। यह दोनों ही चीजें सोसाइटी में आपके रुतबे को बढ़ाएंगी।
सिंह – किसी भी तरह का रिस्क न लें
सेहत को लेकर लापरवाही न करें। पार्टनर के साथ गलतफहमी बढ़ सकती है। पैसों के मामले में टेंशन हो सकती है। आसपास का कोई इंसान आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है। बिजनेस में रिस्क न लें। सावधान रहें।
कन्या – मन का बोझ होगा हल्का
अभी तक आपने जो बातें अपने तक ही सीमित रखी थी, अब समय है कि आप अपने साथी के साथ इन्हें शेयर करें। इससे आपके मन का बोझ हल्का हो जाएगा। आज आप अपना लक लॉटरी में आजमा सकते हैं, फायदा होने के पूरे-पूरे चांस हैं।
तुला – अपने डर का सामना करें
आज आपको सिर और आंखों में दर्द हो सकता है। जिसकी वजह से पूरा दिन आप बेचैन रहेंगे। इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स निराश हो सकते हैं। अगर आपके कुछ राज और डर हैं, तो डटकर सामना करें, दूर भागने से कुछ नहीं होगा।
वृश्चिक – समझदारी दिखाएं, नादान न बनें
आज आपकी अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है। किसी के सामने अपनी बात रखने का भी बहुत अच्छा समय है। आज पार्टनर आपके लिए कुछ ऐसा कर सकता है जो शायद आपको पसंद न आए। उसकी बातों में छुपे इशारे को समझें। नादान न बनें।
धनु – अहसानों को चुकता करने का समय है
आज आपमें कुछ कर गुजरने और दूसरों से आगे बढ़ने की इच्छा बनी रहेगी। आप मजबूत और पक्के फैसले ले पायेंगे और ऐसा करने के लिए आपका समय बिलकुल ठीक चल रहा है। आप अपने पुराने कर्ज और अहसानों से भी एकदम फ्री हो जाएंगे।
मकर – काम को बेहतर करने की पूरी होगी कोशिश
आज आपके दिमाग में बहुत सारे नए- नए प्लान बनेंगे, आइडिया आते रहेंगे। आप उनके बारे में बहुत आसानी से सोच भी पाएंगे और उन्हें पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। अपने आसपास के लोगों को और बेहतर करने के लिए मोटिवेट करेंगे।
कुंभ – नए सिरे से होगी शुरूआत
पार्टनर के साथ गाड़ी चलाते समय अलर्ट रहें। आज आपको पार्टनर की की कुछ गलतियों की वजह से नुकसान हो सकता है। किसी काम के लिए नए सिरे से शुरूआत करनी पड़ सकती है। आप दूसरे की बात भी ध्यान से सुनें।
मीन – जॉब को लेकर ज्यादा सोचें नहीं
काम समय पर न होने की वजह से आज छुट्टी वाले दिन भी आपको काम करना पड़ सकता है। इससे आप नाखुश रहेंगे। जॉब चेंज करना है तो ज्यादा सोचें नहीं। आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. वेटलॉस के लिए बेस्ट हैं ये 5 आसान से योगासन
2. रहस्यमयी है वृंदावन का निधिवन, जिसने भी देखी यहां की रासलीला हो गया पागल
3. वाकई वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही जीरे का पानी पीना कर दें शुरू
4. ‘बिग बॉस चाहते हैं कि’… जानिए इस आवाज के पीछे है किस शख्स का चेहरा
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi