हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – किसी नए शख्स से होगी मुलाकात
पार्टनर के साथ अपने रिलेशन सुधारने की कोशिश करें। इससे आपका प्यार और भी गहरा होगा। किसी नए शख्स से मिलते समय आप खुद पर थोड़ा कंट्रोल रखें। गलत इंप्रेशन पड़ सकता है। आज कोई बड़ा फैसला लेने से बचें।
वृषभ – खुद को करीब से जानने का मिलेगा मौका
आज आप खुद को सुकून में और जिंदगी का लुत्फ़ उठाने के मांइडसेट में पाएंगे। अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ मौजमस्ती के पल बिताएं। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुखी कर सकता है। घर पर अपनों के साथ समय बिताएं।
मिथुन – बेकाबू होकर गाड़ी न चलाएं
प्यार के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। घर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। पॉजिटिव सोच रखें। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और बेवजह खतरा मोल लेने से बचें।
कर्क – खुद के लिए भी निकालें समय
कब तक दूसरों के बारे में सोचेंगे। आपको अपनी जरूरतों पर भी ध्यान देना चाहिए। यह समय खुद को संवारने के लिए बिलकुल सही है। अपनी केयर कर खुद को जितना अट्रेक्टिव बना सकते हैं, बनाएं।
सिंह – घूमने का प्रोग्राम बन सकता है
दिमाग तेज चलेगा और लगभग हर समस्या का समाधान मिल सकता है। लोगों की बातें समझने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है लेकिन व्यस्तता की वजह से इसमें आपका शामिल होना मुश्किल है।
कन्या – सेल्फिश होने की जरूरत है
कभी- कभी आपको कुछ अच्छा करने के लिए थोड़ा सेल्फिश होने की जरूरत है। भविष्य में समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप खुश रहें। दयावान बनना एक तरफ है और बेवकूफ बनना एक तरफ। आप खुद फैसला कीजिए कि आप क्या बन रहे हैं।
तुला – खुद को कमजोर महसूस करेंगे
आप जिस माहौल का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। थकान, मौसमी परेशानी और पीठ में दर्द हो सकता है।
वृश्चिक – किसी राज से उठ सकता है पर्दा
अगर आप अभी किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आज ऐसा कोई बड़ा खुलासा होगा, जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है। इस बात की खुशी मनाएं कि आपको केवल अपने बिजनेस का ही ध्यान रखना होगा।
धनु – नए सिरे से करेंगे शुरुआत
आपकी राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। किसी काम के लिए आप नए सिरे से कोशिश कर रहे हैं तो उसकी जरूरत नहीं है। जो चीज दूर नजर आ रही थी, वो जल्दी ही आपके हाथ आ सकती है।
मकर – जानबूझकर खतरा मोल न लें
आज के दिन अपने पर्सनल फ्रंट पर सावधानी बरतें। आप अपने रिश्ते को सुधारने की दिशा में जो कुछ कर सकते हैं, आप कर चुके हैं। अब सामने वाले को मौका दें। अपनी सीमा पार न करें, वरना बेवजह आपको गलत ठहराया जा सकता है।
कुंभ – दूसरों से प्यार की उम्मीद न रखें
आज आपकी सेहत एकदम मस्त रहेगी। कोई वेलनेस म्यूजिक सुनें या अच्छी सेहत की इस फीलिंग को बनाए रखने के लिए स्पा या मसाज लेने का मूड बनाएं। आज मानसिक तनाव भी कम रहेगा। दूसरों से प्यार की उम्मीद न करें, आपको खुद को प्यार करना सीखना होगा।
मीन – पार्टनर के साथ यादगार पल बिताएंगे
आज का दिन खास कामों के लिए है। आज काफी दिमागी कसरत करनी पड़ेगी। अपने जीवनसाथी के साथ बहुत बढ़िया समय बिताएंगे। हर पल आपको एक दूसरे के और करीब लाएगा। पैसों को लेकर किसी रिश्तेदार से बहस हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें –
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi