हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – गहरा होगा और भी प्यार
पार्टनर के साथ अपने रिलेशन सुधारने की कोशिश करें। इससे आपका प्यार और भी गहरा होगा। किसी नए शख्स से मिलते समय आप खुद पर थोड़ा कंट्रोल रखें। गलत इंप्रेशन पड़ सकता है। आज कोई बड़ा फैसला लेने से बचें।
वृषभ – मन खुश तो तन खुश
आज आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं या हो सकता है मन अशांत रहे। आज आपकी कुछ पुरानी दिल दुखाने वाली यादें ताजा होने वाली हैं। आपको यह समझने की जरूरत है कि अच्छी सेहत के लिए मन का सेहतमंद रहना भी जरूरी है, इसे इग्नोर न करें।
मिथुन – अपनी इच्छाओं को थोड़ा छिपाएं
आज के दिन सारे काम उस तरह नहीं होंगे, जैसे आप चाहते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। अपनी इच्छाओं को थोड़ा छिपाएं और आप जल्द ही देखेंगे कि आप उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाने में कामयाब हो रहे हैं।
कर्क – आज पैसों के मामले में दिन अच्छा है
मुश्किल हालात का सामना करते समय आपको हिम्मत और मजबूती दिखाने की जरूरत है। आज पैसों के मामले में दिन अच्छा है। किसी प्राइवेट फंक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। आज आपके पास एक्सट्रा एनर्जी है, इसे सही जगह इस्तेमाल करें।
सिंह – पॉजिटिव सोच रखें
प्यार के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। घर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। पॉजिटिव सोच रखें। बेवजह खतरा मोल लेने से बचें।
कन्या – अपनी हिचकिचाहट को करें दूर
आज आप थोड़ा संभलकर ही बात करें तो अच्छा रहेगा। किसी बात को लेकर मानसिक तनाव बना रह सकता है। किसी खास काम को शुरू करने से पहले आपको कन्फ्यूजन और हिचकिचाहट हो सकती है। सवाल पूछने में शर्म न करें।
तुला – टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ेंगे
लंबे समय से किसी से बात करना चाहते हैं तो ये बात करने का सही समय है। आप आसानी से खुद को उसके सामने पेश कर सकते हैं और अपने मनचाहे काम को सही दिशा दे सकते हैं, जिससे आप दोनों के लिए ही खुशी आएगी। भूलकर भी बीती बातों को न छेड़ें।
वृश्चिक – बेकार नहीं जाएगी मेहनत
आज आपको लगेगा कि कुछ बातों पर आपका कंट्रोल नहीं हैं और उनकी वजह से आप अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन विश्वास रखें। आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। प्रॉफिट बनाने के लिए आपको विदेश में किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करने की जरूरत है।
धनु – मेहनत से जी न चुराएं
आपके पास करने के लिए कुछ सीरियस काम हैं जिन्हें आपको करना ही पड़ेगा। मेहनत से जी न चुराएं। इससे आपको स्ट्रेस होगा और किसी दूसरे काम में मन भी नहीं लगेगा। आप चाहें तो काम में दिलचस्पी लाने का कोई क्रिएटिव तरीका निकाल सकते हैं।
मकर – दादी के नुस्खे आयेंगे काम
आज ठंड, जुकाम, वायरल और दूसरे सभी तरह के इंफेक्शन से बचकर रहें। बीमारी कभी भी आप पर धावा बोल सकती है। घर के नुस्खे आजमाएं, इनसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है।
कुंभ – रुकावटें खत्म हो सकती हैं
पैसों को लेकर आज उम्मीदें और संभावनाएं बनी रहेंगी। जिस चीज के लिए आप काफी समय से कोशिश करते आ रहे थे, उसमें सफलता की पूरी संभावना है। रुकावटें खत्म हो सकती हैं। आप बहुत हद तक सफल हो सकते हैं।
मीन – आप जो सोच रहे हैं वो गलत है
परिवार के झगड़ों का बुरा असर घर की शांति और सेहत पर हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना बिजनेस संभाल सकते हैं, तो आपकी सोच काफी गलत है। आपका ईगो आपकी सबसे बड़ी कमजोरी है।
इन्हें भी पढ़ें –
1. इस जन्माष्टमी अपनी राशि के अनुसार लगाएं कान्हा को भोग और पाएं मनचाही मुराद
2. रहस्यमयी है वृंदावन का निधिवन, जिसने भी देखी यहां की रासलीला हो गया पागल
3. राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म
4. राशि के अनुसार जानिए कौन-सा नंबर है आपके लिए लकी
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi