एस्ट्रो वर्ल्ड

जानिए 19 जून, 2018 का अपना राशिफल

Archana Chaturvedi  |  Jun 18, 2018
जानिए 19 जून, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – पार्टनर से न करें कोई वादा

अकेलापन महसूस कर सकते हैं। पार्टनर से कोई बड़ा वादा न करें। न ही किसी नये रिलेशन की ओर बढ़ें। जो चल रहा उसे चलने दें। फालतू का दिमाग न लगाएं। पार्टनर के लिए पैसा खर्चा करना पड़ सकता है।

वृषभ – आज से खर्चे हो जायेंगे आधे

आज आपको पैसे को लेकर टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि कोई है जो आपके खर्चों को आधा-आधा बांट लेगा। सिर्फ यही नहीं आपको महंगे तोहफे या फिर कैश के रूप में भी गिफ्ट भी मिल सकते हैं।

मिथुन – पार्टनर से हो सकती है अनबन

कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं। ये बात आपको गांठ बांध लेनी चाहिए। जो मिला है उसमें खुश रहना सीखिए। अपने हालात पर रोना बंद कर दें। परिवार का प्यार और साथ मिल रहा है। वे आपकी ज़रूरतें पूरी करने में लगे रहेंगे, आपका मनोबल बढ़ाएंगे।

कर्क – सेहत बन सकती है करियर में रूकावट

आज आपको अपने इरादों पर डटे रहना होगा ताकि करियर में बुलंदियों की ऊंचाइयां छू सकें। खाने पीने में परहेज ही सेहतमंद जीवन का मंत्र है। इसीलिए अपने लाइफस्टाइल को खराब मत करें। वरना सेहत आपके करियर में रूकावट बन सकती है।

सिंह – किस्मत के भरोसे मत बैठें

आज आपको दिल कम और दिमाग ज्यादा लगाने की जरूरत है। जीत आपकी ही होगी लेकिन बहुत कम मार्जिन से। इसलिए ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। किसी दूर के पहचान वाले के साथ समय बिताना दिलचस्प रहेगा।

कन्या – किस्मत आज आपके साथ है

आज पैसों को लेकर आपक हिसाब-किताब अच्छा बना रहेगा। जिससे खुशी मिलेगी, हालांकि खर्चे भी बढ़े हुए रहने वाले हैं। इंटरव्यू देने वाले लोगों को किसी बात की झिझक और डर हो सकता है। लेकिन टेंशन न लें किस्मत आज आपके साथ है।

तुला – मुश्किलों भरा बीतेगा दिन

आज आप किसी पब्लिक प्लेस पर कोई ऐसी हरकत कर सकते हैं जिससे आप के व्यक्तित्व पर सवाल उठ सकता है। इसीलिए कोई भी कदम उठाने से पहले दस बार सोचें। आज कुछ न कुछ छोटी-मोटी उथल-पुथल होने के योग हैं। मन में बेचैनी बढ़ सकती है।

वृश्चिक – देखभाल के करें खर्चे

आज आप किसी ऐसे इंसान की ओर आकर्षित हो सकते हैं जो आपके जीवन की हर कमी को दूर कर देगा। लेकिन वही दूसरी तरफ आपके किसी रिश्तेदार से पैसों को लेकर बहस हो सकती है। अपने खर्चों को लेकर सावधान रहें।

धनु – रिश्तों में सुधार की है जरूरत

आज मानसिक अशांति और तनाव के योग बन रहे हैं। इसलिए आप पूरे दिन थकान और आलस से परेशान हो सकते हैं। आपको रिश्तों में सुधार करने की बहुत जरूरत है। अपनों पर भरोसा करने सीखिए, ये वही लोग हैं जो आपके साथ हर कदम खड़े रहेंगे।

मकर – अधूरे रह जायेंगे कुछ काम

आज आप किसी पुरानी बहस का हिस्सा बन सकते हैं। इससे आपके सोचे हुए काम पूरे होने में रुकावटें आ सकती हैं। काम पर ध्यान न देने से आपको परेशानी महसूस हो सकती है। कुछ काम अधूरे रहने से आपका मूड जल्दी खराब हो सकता है।

कुंभ – परेशानी के बढ़ने का इंतजार न करें

अपनी परेशानियों को हल्के में मत लें। इस राशि की महिला जातकों को पीरियड से संबंधित परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। इसके लिए आपको एक अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी की जरूरत है। इसके अलावा परिवार में किसी की शादी-ब्याह की बातें चल सकती हैं।

मीन – तरक्की के योग बन रहे हैं

आज हालात चाहे जैसे बनें लेकिन जीत तो आपकी ही तय है। तरक्की के योग बने रहेंगे। इस दौरान आपका काम से ध्यान भटकाने के लिए कई लोग आपको परेशान करेंगे लेकिन आप अपने जिद्दी नेचर की वजह से उनके बहकावे में नहीं आयेंगे।

इन्हें भी पढ़ें –

1.  अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसी गर्लफ्रेंड हैं आप 
2.  राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म 
3.  राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर 
4.  राशि के अनुसार जानिए किस तरह के दोस्त हैं आप 

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड