हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे
आज आप किसी बिजनेस में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो बेशक लक आजमा लें, खुशखबरी मिल सकती है। आज आपकी एनर्जी चरम पर रहेगी। बेकार बातें करने से परहेज करें और अपने रिश्तों को और मजबूत बनाने की कोशिश करें।
वृषभ – पड़ सकता है आज पछताना
आज अपने करियर को लेकर आप जो भी फैसला करने वाले हैं थोड़ा सोच-समझकर ही करें। जल्दबाजी में लिए गए फैसले के लिए आपको पछताना भी पड़ सकता है। कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है। इसीलिए लेन-देन के मामले में अलर्ट रहें।
मिथुन – समय से ताकतवर कुछ भी नहीं
आज का दिन आपको मायूस कर सकता है। आपको कोई ऐसी बात बुरी लग सकती है जो आपके पार्टनर के लिए कही गई हो। शांति से पेश आएं, बहस करने से बात और भी बिगड़ जाएगी। समय आने पर आपको और उनको दोनों को ही इसका जवाब मिल जाएगा।
कर्क – खर्चों पर रखें पैनी निगाह
आज आपको अपने खर्चों का ध्यान रखना होगा और उन पर पैनी निगाह रखनी होगी क्योंकि यह छोटे- छोटे खर्चे आगे जाकर आपको परेशानी में डाल सकते हैं। जो काम कर रहे हैं, उसमें फायदा नहीं हो रहा तो दूसरा कोई काम करें ताकि आपकी इनकम बढ़ सके।
सिंह – किसी के हाथ की कठपुतली न बनें
आज अपने शब्दों और काम, दोनों ही तरीकों से लोगों की मदद करेंगे। आप हर तरह से सही हैं लेकिन अपने गुस्से की वजह से हर बार मात खा जाते हैं। अगर आपको कोई गुस्सा दिलाने में सफल रहता है तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं।
कन्या – झूठ को सच साबित मत कीजिए
एकतरफ आप लोगों की नजर में अच्छे बनने के लिए सच का साथ दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खुद गलत काम को बढ़ावा दे रहे हैं। संभल जाइए अभी ज्यादा देर नहीं हुई है। एक सच को छिपाने के लिए इतने झूठ मत बोलिए कि लोग उस झूठ को ही सच मान बैठें।
तुला – आज आपकी कोशिशें देखने लायक होंगी
रुके काम निपटाने के लिए दिन अच्छा है। आज आप इसकी पहल कर सकते हैं। आपकी कोशिशें देखने लायक होंगी। लेकिन लव लाइफ में आज थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। आपके प्यार को बदनाम किये जाने की साजिश हो सकती है, लेकिन आपको डटे रहना है।
वृश्चिक – जरूरी काम पहले ही निपटा लें
प्रॉपर्टी की खबर का इंतजार है तो आज वो आपको मिल सकती है। जरूरी काम निपटाने का कोई प्लान बन सकता है। उस पर काम भी शुरू हो सकता है। साथ के लोगों से मदद भी मिल सकती है। आपके फैसले आपको कभी नुकसान भी दे सकते हैं।
धनु – बिना दिमाग लगाए कुछ नहीं मिलेगा
किसी को उधार दिए हुए पैसे मिलने के आसार बन रहे हैं पर इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। नई कॉस्मेटिक डील्स मिल सकती हैं, लेकिन हो सकता है कि आपको किस्मत का साथ न मिले और आप उसका फायदा न उठा पाएं।
मकर – मजे में काटें आज का दिन
सेहत के मामले में आपको जरा भी सोचने की जरूरत नहीं है। आपके ग्रह अपनी- अपनी स्थितियों में मजे से हैं। हालांकि, कुछ बातों से आपका मन जरूर परेशान रह सकता है। पेड़- पौधों के साथ समय बिताएं।
कुंभ – डरें नहीं डटे रहें
पैसों के लेकर आप और आपके पार्टनर में दूरियां आ रही हैं, आज उन पर बात करने का सही मौका है। मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए क्योंकि सच बोलने से फैसले होते हैं और झूठ बोलने से फासले। अगर आप सही हैं तो डरें नहीं डटे रहें।
मीन – मोह माया से बाहर निकलें
अगर आप किसी भी तरह का नशा करते हैं तो आज उसका परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है। भूलकर भी किसी का अपमान मत कीजिए खासतौर पर अपने मां-बाप का। मोबाइल के बाहर भी दुनिया है उसे देखें इग्नोर ना करें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. क्या आप जानते हैं भगवान शिव से जुड़ी ये 10 गुप्त बातें
2. जानिए शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाने से मिलता है क्या लाभ
3. साल में सिर्फ एक बार 24 घंटे के लिए ही खुलते हैं इस अदभुत मंदिर के दरवाजे
4. अपनी हाथों की रेखाओं से जानिए कैसा होगा आपका करियर
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi