हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – फूंक- फूंक कर रखें कदम
आज के दिन सावधानी बरतें। आप अपने रिश्ते को सुधारने की दिशा में जो कुछ कर सकते हैं, आप कर चुके हैं। अब सामने वाले को मौका दें। अपनी सीमा पार न करें वरना बेवजह आपको गलत ठहराया जा सकता है।
वृषभ – अपने रिश्ते की कद्र करें
आपको अपने साथी के साथ रिश्ते की बात आगे बढ़ाने के लिए अपनी फीलिंग्स बयान करने की जरूरत है। अगर आप साथी के साथ कंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो ईमानदार रहें। प्यार की कद्र करें, अच्छे रिश्ते बार-बार नहीं मिलते।
मिथुन – जल्दबाजी में कोई फैसला न लें
आज आप अपने शब्दों और काम, दोनों ही तरीकों से लोगों की मदद करेंगे। आपके दुश्मन भी आपके सामने झुकेंगे। सफलता आपके पास खुद आयेगी। आप किसी भी दबाव या जल्दबाजी में कोई फैसला न लें जिससे आपको कोई नुकसान हो।
कर्क – सेहत के मामले में जरा संभलकर रहें
आपको ऐसी किसी बीमारी के संकेत दिखाई दे सकते हैं जो आपको आज से पहले कभी नहीं हुई। शाम तक आपको पता चल जाएगा कि यह क्या है। इमेज खराब होने की टेंशन से भी आज आप परेशान हो सकते हैं। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें।
सिंह – काम पर ध्यान दें गॉसिप पर नहीं
अगर आपने हाल ही में कोई एग्जाम दिया है , तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकता है। आपको कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलेगा। आपका दिन ऑफिस में अच्छा रहेगा। काम पर ध्यान दें और गॉसिप से दूर ही रहें तो बेहतर होगा।
कन्या – खुद पर रखें भरोसा
आप उन लोगों में से हैं जो खुद पर कम और दूसरों पर ज्यादा विश्वास करते हैं। पर एक बात ध्यान रखिए, किसी से ज्यादा उम्मीद रखना सही नहीं है। अगर आप इनकम के सोर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो आज आपका भाग्य खुल सकता है।
तुला – खुद पर भी दें ध्यान
कब तक दूसरों के बार में सोचते रहेंगे। आप को खुद पर और अपनी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए । आपके लिए यह समय खुद को संवारने के लिए बिलकुल सही है। अपनी केयर कर खुद को जितना एट्रेक्टिव बना सकते हैं, बनाएं।
वृश्चिक – रोमांस में कुछ नयापन लाएं
लाइफ में नये काम भी करना सीखें। खासतौर पर रोमांस के मामले में आपको क्रिएटिव होना ही पड़ेगा। कब तक अपने ढीले- ढाले स्वभाव से रिलेशन को यूं ही खींचते रहेंगे। अपनी कैपेबिलिटी को कम न आंकें। पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है।
धनु – अब जॉब चेंज करने का समय है
ऐसा लगता है कि आपको जाॅब चेंज करने की जरूरत है। अगर आप सैलेरी अच्छी करना चाहते हैं तो किसी दूसरी जगह नौकरी तलाश करें। आज का दिन ये फैसला लेने के लिए एकदम सही है। देर ना करें आप को पछताना भी पड़ सकता है।
मकर – प्यार को दें एक और मौका
आपकी पुराना प्यार आपके दिल में फिर से अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। आपको उन्हें एक मौका देना चाहिए। लेकिन उन्हें ये महसूस करवा दें कि जो गलतियां वो पहले कर चुके हैं, वह दुबारा नहीं दोहराई जानी चाहिए।
कुंभ – सेहत के लिए समय निकालें
जब तक आप अपनी सेहत के लिए समय नहीं निकालेंगे तब तक आप अपने आप को फिट महसूस नहीं कर पाएंगे। ठंडे दिमाग से यह सोचने की कोशिश करें कि आप क्या-क्या करते हैं और उसका आप पर कितना असर होता है।
मीन – आज कुछ अजीब घटना घट सकती है
अगर आप किसी पर थोड़ी भी देर के लिए भरोसा कर रहे हैं, तो आज कुछ अजीब घटना घट सकती है। आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हो सकते हैं लेकिन आपको अपना डिसीजन खुद ही लेना होगा।
इन्हें भी पढ़ें –
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi