एस्ट्रो वर्ल्ड

यहां जानिये 14 नवंबर, 2018 का अपना राशिफल

Rama Shukla  |  Oct 4, 2018
यहां जानिये 14 नवंबर, 2018 का अपना राशिफल

यदि आप अपनी भाग्य के छिपे राज जानने के लिए उत्सुक हैं, तो पढ़ें रोजाना का यह राशिफल। कैसा रहेगा आपका आज का दिन, आपकी हेल्थ, रिलेशनशिप, करियर और बिजनेस। जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे। किन राशियों के लिए आज का दिन है शुभ और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी। 

मेष – नौकरी और व्यापार में मिलेंगे सुनहरे अवसर

महत्वाकांक्षी लोगों के लिए आज दिन फायदेमंद रहेगा। कार्यस्थल पर असमंजस महसूस करेंगे। नौकरी या व्यवसाय में व्यस्तता रहेगी। प्रमोशन से जुड़ा समाचार मिल सकता है। नौकरी व बिजनेस में उन्नति का योग है। निकट व्यक्ति से वाद-विवाद से बचें और क्रोध पर काबू रखें। रिलेशनशिप में बेलेंस बनाएं और पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाएं।

वृष – जीवन में आने वाली हैं ढेर सारी खुशियां

आय के नए स्रोत बन सकते हैं। इनवेस्ट किए धन का लाभ और परिवार का सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ाएं, वाद-विवाद से बचें। पार्टनर को शारीरिक समस्या हो सकती है। सिंगल हैं तो किसी को प्रपोज कर सकते हैं। बदलते मौसम की बीमारियां परेशान कर सकती हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।

मिथुन – करियर के क्षेत्र में नए मोड़ आएंगे

नए कार्य की योजना सफल होगी। आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। खोया विश्वास पुनः प्राप्त करेंगे। पार्टनर को कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा। प्रोमोशन का भी योग है। पार्टनर पर बेवजह शक करने से बचें। छात्रों को थोड़ी मेहनत की जरूरत है। कार्य-स्थल पर काम बढ़ेगा और सराहना मिलेगी। स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाएं, लाभ होगा।

इसे भी पढ़ें – जानिए किस राशि के लोगों को कैसे और क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

कर्क – रिलेशनशिप होगी मजबूत

प्रेम संबंधों में मज़बूती आएगी और पार्टनर का सहयोग मिलेगा। पार्टनर आपकी हर ख्वाहिश को पूरा करेंगे। कारोबार में प्रगति की संभावना है और फंसी हुई रकम प्राप्त होगी। परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को सफलता मिलेगी।

सिंह – वैवाहिक जीवन में आ सकती हैं परेशानियां

वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। तालमेल बनाकर चलें। पार्टनर की भावनाओं का आदर करें। पार्टनर के साथ यात्रा करने का मौका मिल सकता है। आज के दिन वाणी व व्यवहार को संयमित रखें। विरोधी पक्ष से सावधान रहें और उनसे सोच-समझकर व्यवहार करना ही उत्तम रहेगा। 

कन्या – लव लाइफ में आएंगे नए मोड़

जीवनसाथी के लिए समय निकालें और आपसी मतभेद को बात करके ठीक करें। नए रिश्ते पर भरोसा न करें। कुछ लोगों की मुलाकात अपने प्यार से हो सकती है लेकिन किसी के सामने प्रेम प्रस्ताव रखने में जल्दबाजी न करें। तर्क को भावना से अधिक महत्त्व न दें। एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का निर्णय ले सकते हैं। 

तुला – स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत

स्वास्थ्य के मामले में आपको थोड़ा सा संभल कर चलने की जरूरत है। काम की अधिकता से आप शारीरिक तौर पर कमज़ोरी व थकान अनुभव करेंगे। मोटापे से पीड़ित लोगों को मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। छुट्टी लेकर कहीं घूमने जाने का मन बन सकता है। आपको योग एवं ध्यान पर विशेष जोर देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें – जानिए किस राशि के लोगों को आता है हद से ज्यादा गुस्सा

वृश्चिक – किसी काम में न करें जल्दबाजी

उच्च शिक्षा प्राप्त के अच्छे अवसर मिलेंगे। पढ़ने लिखने में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ाएं। दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। कार्यों में जल्दबाजी न करें तो बेहतर होगा। आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उन्हें गिफ्ट देने की योजना बना सकते हैं। 

धनु – फाइनेंशियल पोजीशन होगी बेहतर

आज बिजनेस में अचानक हुई नई डील से धन लाभ होगा। रिश्तों के प्रति गंभीरता बढ़ेगी और रोमांटिक मूड में ही रहेंगे। परिवार के कुछ करीबी लोगों से मतभेद हो सकता है लेकिन फिर भी आप मानसिक शांति महसूस करेंगे। जो लोग पहले से ही किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। 

मकर – आर्थिक संकट की वजह से रहेंगे परेशान

आर्थिक मोर्चे पर आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आमदनी की तुलना में खर्च अधिक रहेगा। अपने गुस्से को काबू में रखना आपके लिए जरूरी है। काम के प्रेशर के कारण आप पार्टनर के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे। इससे रिश्तों में खटास आ सकती है। मौज मस्ती के साथ शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए।

कुंभ – पार्टनर की तरफ झुकाव बढ़ेगा

हेल्थ सही रखने के लिए मेडिकल चेक-अप करवा लें। सर्दी- खांसी के प्रति लापरवाही न बरतें। नियमित व्यायाम करें। मधुमेह पीड़ितों को ख्याल रखने की जरूरत है। फाइनेशिंयल स्थिति साधारण रहेगी लेकिन इनवेस्ट करने से पहले सोच विचार कर लें। पार्टनर की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा। रोमांस के भी भरपूर मौके प्राप्त होंगे।

मीन – सहयोगियों के साथ बनाएं तालमेल

अगर आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो अपनी पुरानी नौकरी को एकदम न छोड़ें। काम पर सहयोगियों के साथ तालमेल बना कर चलें। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी। किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं तो देरी न करें। व्यर्थ की बातों से स्वयं को दूर रखें।

इसे भी पढ़ें –  जानिये 13 नवंबर, 2018 का अपना राशिफल

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड