हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – अपनी पसंद पर रखें भरोसा
अपनी उलझनें पार्टनर पर न थोपें। खुद पर कंट्रोल रखें। आज आप ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे पार्टनर के दिल में आपकी इज्जत बढ़ सकती है। अपनी पसंद पर भरोसा रखें। दूसरे लोगों से बराबरी न करें।
वृषभ – जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें
कॉलेज/ऑफिस में तारीफ आपकी खुशी का जरिया बनेगी। जरूरत से ज्यादा खर्च करने और चालाकी भरी प्लानिंग से बचें। आज आप जहां भी जाएंगे, सबकी नजर आपके ऊपर ही रहेगी। आप उन लोगों की तरफ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जिन्हें आपसे हेल्प चाहिए होगी।
ये भी पढ़ें -जानिए किस राशि के लोगों के लिए कौन- सा रत्न पहनना शुभ होता है और कौन- सा नहीं
मिथुन – खाने- पीने का ध्यान रखें
बेकार की बातों पर ध्यान न दें। जो आपके पास है, उसे ही बेहतर बनाएं। खाने-पीने पर ध्यान दें, कुछ भी खा लेने से काम नहीं चलेगा। हेल्दी डाइट लें। सेहत के मामले में आज आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन आप चाहें तो उसे कंट्रोल कर सकते हैं।
कर्क – आपसी झगड़ों को तूल न दें
आज आप महसूस करेंगे कि आपके प्यार में गहराई है और आपका पार्टनर भी आपको बहुत प्यार करता है। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपसी झगड़ों को ज्यादा तूल न दें। दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।
सिंह – सोचा हुआ काम होगा पूरा
आज तय रूटीन के अलावा एक्स्ट्रा काम भी कर सकते हैं, जिससे आपको कोई बड़ा फायदा होगा। आप किसी खास व्यक्ति से मिलना चाहते हैं तो मिल लें। सोचा हुआ काम पूरा हो सकता है। आपका व्यवहार लोगों पर असर छोड़ने में कारगर साबित होगा।
कन्या – शॉपिंग का प्लान कैंसिल कर दें
पैसों को लेकर किसी से बहस होने के आसार हैं, जिससे आपकी टेंशन बढ़ सकती है। थोड़ी परेशानियां रहेंगी। फालतू खर्च होने का योग है। शॉपिंग करने का मूड है तो आज रहने दें। आपको अपनी बातों और गुस्से, दोनों पर काबू रखना होगा।
ये भी पढ़ें -अपनी राशि से जानिए आपको किस बात से मिलती है खुशी
तुला – जाहिर करें सबसे अपनी खुशी
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी क्योंकि आप अंदर से बहुत खुश हैंI आपमें कॉन्फिडेंस झलक रहा हैI आज आप पॉजिटिव विचारों से भरे हुए हैं I कोई बहुत जरूरी काम पूरा करने के लिए भी अच्छा दिन हैI सक्सेस मिलने के बहुत ज्यादा चांस हैं।
वृश्चिक – रिश्तों में आ सकती है दूरियां
पार्टनर से आज अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें। रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास व्यक्ति आ सकता है। आज का दिन लव लाइफ के लिए अच्छा है। चाहें तो अपने पार्टनर को घर वालों से मिलवा भी सकते हैं।
धनु – पैसों को लेकर हो सकती है अनबन
आपके बॉस का मूड आज कुछ उखड़ा- उखड़ा रहेगा, जो आपको परेशान कर सकता है। काम के दौरान बहस हो सकती है या फिर वो आप पर गुस्सा भी हो सकता है। पैसों को लेकर अनबन हो सकती है। बेहतर रहेगा कि आज आप उनसे बातचीत कम करें।
ये भी पढ़ें -इन 5 राशि के लोग होते हैं बहुत मेहनती, खुद लिखते हैं अपनी तकदीर
मकर – मुफ्त में मत बांटें किसी को सलाह
आज किसी से भी हंसी- मज़ाक करते वक्त थोड़ा संभल कर रहें, आपकी कही बात किसी को बुरी लग सकती है, जिस वजह से आपको ही लोग गलत ठहराएंगे। जब तक कोई आपसे ख़ुद कुछ न पूछे, तब तक अपनी सलाह देने से बचें।
कुंभ – महसूस होगी कमजोरी
आप जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। थकान, मौसमी परेशानी और पीठ में दर्द हो सकता है।
मीन – मूवी देखने का बन सकता है प्लान
आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है। ट्रैवल का या फिर मूवी देखने का प्लान बन सकता है। पैसों के मामले में किसी पर विश्वास न करें। जितना जरूरी हो, उतना ही खर्च करें। इस बेहतरीन दिन को खूब एंजॉय करें।
ये भी पढ़ें -समुद्रशास्त्र के हिसाब से जानिए कि शरीर के किस अंग के फड़कने से क्या होता है
Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
राशि के अनुसार चुनें अपनी सगाई की अगूंठी ताकि आपके रिलेशनशिप में रहे सब कुशल-मंगल
Archana Chaturvedi
Vastu Tips: इन चीजों को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए, वरना हो सकती है परेशानी
Megha Sharma
Vastu Tips: जानिए घर के मुख्य दरवाजे के पास कौन-सी दिशा में किस रंग का डोरमेट रखना चाहिए
Archana Chaturvedi