एस्ट्रो वर्ल्ड

जानिए 12 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

Archana Chaturvedi  |  Jul 8, 2018
जानिए 12 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी

आज आपको लगेगा कि कुछ बातों पर आपका कंट्रोल नहीं हैं और उनकी वजह से आप अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन विश्वास रखें। आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। प्रॉफिट बनाने के लिए आपको विदेश में किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करने की जरूरत है।

वृषभ – किसी को कह सकते हैं हमेशा के लिए गुडबाय

अपने पार्टनर को प्यार में धोखा न दें। वो आपसे बहुत प्यार करता है लेकिन आप उससे पीछा छुड़ा रहे हैं। एक साथ दो नाव में पैर रखने से आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा और आप मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे। आज आप चाहें तो किसी एक रिश्ते को हमेशा के लिए गुडबाय कह सकते हैं।

मिथुन – अच्छे दिन आने वाले हैं

जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपका काम और भी बेहतर होता जाएगा। आपने पिछले कुछ दिनों में जिस निराशा का अनुभव किया है, उसका अंत हो जाएगा और आप आजादी की ताजा हवा में सांस ले सकेंगे। आपको किसी से पैसे मांगने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी।

कर्क – महसूस हो सकती है बेचैनी

दिन शुरुआत में बहुत अच्छा लेकिन बाद में बेकार होगा। घर पर कोई बीमार पड़ सकता है। आपको अपने इसी बिजी शेड्यूल के बावजूद उनकी देखभाल के लिए समय निकालना होगा। आज आपको आलस्य, थकान और बेचैनी महसूस हो सकती है।

सिंह – वक्त भर देगा हर जख्म

अपनी फिटनेस का ध्यान रखें। आज नौकरी या बिजनेस से जुड़ी कोई बुरी खबर मिल सकती है। निराश न हों, वक्त हर जख्म को भर देगा। हो सके तो हर मंगलवार हनुमान जी के दर्शन करने मंदिर जाएं और वहां गरीबों को प्रसाद बांटें।

कन्या – संभालने पड़ सकते हैं रिश्ते

आज पार्टनर को आपकी जरूरत महसूस होगी। अगर आपको अपने इस रिलेशन को आगे बढ़ाना है तो आपको गलतफहमियों की छोटी छोटी दरारों को भरना होगा। इस दौरान आपको कोई परेशान करने वाली सच्चाई भी पता लग सकती है।

तुला – आज काम नहीं आराम करेंगे

काम में मन लगेगा लेकिन कम समय के लिए। आज छुट्टी मनाना आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। जाने-अनजाने में आप किसी को तकलीफ पहुंचा सकते हैं इसलिए बोलते समय ये ध्यान रखें कि आप क्या बोल रहे हैं।

वृश्चिक – काल करे सो आज कर

आज आप किसी सामाजिक कार्य में भाग लेंगे। अगर आप पिछले कुछ दिनों से अपने स्टैमिना में सुधार या वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो शुरूआत के लिए आज से बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता। किसी खास काम में देरी भी हो सकती है।

धनु – टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ेंगे

लंबे समय से किसी से बात करना चाहते हैं तो ये बात करने का सही समय है। आप आसानी से खुद को उसके सामने पेश कर सकते हैं और अपने मनचाहे काम को सही दिशा दे सकते हैं, जिससे आप दोनों के लिए ही खुशी आएगी। भूलकर भी बीती बातों को न छेड़ें, रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

मकर – बीता हुआ समय वापस नही लौटेगा

आज का दिन करियर की दिशा बदलने के लिए बेस्ट है। अगर समय हाथ से निकल गया तो कभी वापस नही लौटेगा। फिर पछताने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा। इसलिए करियर के साथ- साथ अपनों को भी समय जरूर दें।

कुंभ – मेहनत से जी न चुराएं

आपके पास करने के लिए कुछ सीरियस काम हैं जिन्हें आपको करना ही पड़ेगा। मेहनत से जी न चुराएं। इससे आपको स्ट्रेस होगा और किसी दूसरे काम में मन भी नहीं लगेगा। आप चाहें तो काम में दिलचस्पी लाने का कोई क्रिएटिव तरीका निकाल सकते हैं।

मीन – बीमारी बोल सकती है आप पर धावा

आज ठंड, जुकाम, वायरल और दूसरे सभी तरह के इंफेक्शन से बचकर रहें। बीमारी कभी भी आप पर धावा बोल सकती है। घर के नुस्खे आजमाएं, इनसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है।

इन्हें भी पढ़ें –
1. घर में लगा है तुलसी का पौधा तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये 7 बातें
2. साईं बाबा के ये 11 वचन कर देंगे आपके जीवन की हर परेशानी को दूर
3. राशि के हिसाब से जानिए कि आपको है किस बात का सबसे ज्यादा डर

Read More From एस्ट्रो वर्ल्ड