लाइफस्टाइल
महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
इंटरनेट पर हो रही हर गतिविधि को हर वो व्यक्ति देख सकता है जिसकी उन सर्वरों तक पहुंच है जिनसे ये गतिविधियां हो कर गुजरती हैं। ठीक वैसे ही जैसे कोई डाकिया किसी भी पोस्टकार्ड को पढ़ सकता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि इंटरनेट के जरिए हो रहे साइबर क्राइम से कैसा बचा जाएं? इसका साफ सीधा जवाब है ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर और शेयर कर ऑनलाइन सुरक्षित रहा जा सकता है।
महिलाओं के लिए साइबर सिक्योरिटी टिप्स | Cyber safety tips for women in Hindi
इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं, खासकर उन महिलाओं के लिए जो कंटेंट बनाने, खुद को अभिव्यक्त करने और अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए इन प्लेटफार्मों का उपयोग करती हैं। हालांकि, हम सोशल मीडिया से जितना प्यार करते हैं, हम इसके साथ आने वाले संभावित खतरों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। साइबरस्टॉकिंग से लेकर उत्पीड़न तक, ऐसे कई जोखिम हैं जिनका महिलाओं को सोशल मीडिया पर या ऑनलाइन होने पर सामना करना पड़ता है। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे कॉमन लेकिन बेहद स्ट्रॉन्ग साइबर सिक्योरिटी टिप्स (Cyber safety tips for women) शेयर कर रहे हैं जो आपको इसका शिकार बनने से बचने में मदद करेंगी।
1. ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान रखें ध्यान
इन दिनों सोशल मीडिया पर होम डेकोर, यूटीलिटी थिंग्स, कपड़ों और फैशन एक्सेसीरिजेस के ढेरों ऐड आते हैं। हम आप उनका दाम जानने के लिए Shop Now पर क्लिक भी कर लेते हैं, लेकिन यही होता है ठगी का गंदा खेल शुरू। कुछ फ्रॉड वेबसाइट हैकिंग लिंक के लिए आपका फोन या लैपटॉप हैक कर लेती हैं और आपको पता भी नहीं चलता कि आपका सारा डाटा चोरी हो चुका है। इसीलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ध्यान दें हमेशा विश्वसनीय साइट का ही इस्तेमाल करें। कम पैसे और डिसकाउंट के चक्कर में कहीं लेने के देने न पड़ जायें।
2. अपने डाटा को ऐसे करें स्क्योर
आप अपने कम्प्यूटर, फोन और टैबलेट में पड़े अपने डाटा को प्रोटेक्ट करने के लिए हमेशा अच्छे एंटी वायरस या एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करिए। इसी के साथ आप रोजाना इस सॉफ्टवेयर को चेक भी करते रहें और जो भी वायरस लिंक दिखे उसे डिलीट करें।
3. सबका पासवर्ड एक जैसा न रखें
अक्सर आप और हम ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक के सभी पार्सवर्ड एक जैसे या फिर एक ही रख देते हैं। लेकिन ये तरीका बेहद असुरक्षित है। साइबर सेल का कहना है कि अपने ई-मेल, बैंक लॉग-इन और सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने में भले ही आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आप का डाटा सुरक्षित रहेगा।
4. स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट करें
हैकर्स के लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच हासिल करने का सबसे आसान तरीका आपके द्वारा बनाया गया कमजोर पासवर्ड है। इसलिए, मजबूत, टफ पासवर्ड का उपयोग करना सुनिश्चित करें जिनका अनुमान लगाना कठिन हो। उदारहण के लिए आपका पासवर्ड जितना लंबा होगा उतना ही अच्छा होगा। अपरकेस और लोअरकेस अक्षरों, संख्याओं और स्पेशल साइन का उपयोग करें। ऐसे मिक्स लैटर,नंबर और साइन से बने पासवर्ड को क्रैक करना काफी कठिन होता है।
5. फोटो मॉर्फिंग और लीक से बचें
सोशल मीडिया के जरिए आपकी फोटो का मल्टीपल तरीकों से दुरुपयोग किया जा सकता है। सबसे आम में से एक है किसी अन्य व्यक्ति की शारीरिक संरचना पर किसी विशेष व्यक्ति की तस्वीरों का उपयोग करना। इसे मॉर्फिंग कहते हैं। इसका उपयोग उन अवैध अशलील वेबसाइटों पर किया जा सकता है जिनके बारे में किसी को जानकारी नहीं हो सकती है। बेहतर होगा कि अपनी निजी तस्वीरें किसी के साथ शेयर न करें, चाहे उनके पीछे की मंशा कुछ भी हो या उन्हें प्राप्त करने वाले व्यक्ति की मंशा कुछ भी हो। मोबाइल फ़ोन से खींची गई आपकी हर एक तस्वीर का बैकअप उपयोगकर्ता के Google ड्राइव और iCloud खाते पर लिया जाता है। लेकिन क्या होगा अगर किसी को Google ड्राइव या iCloud खाते तक जाने का एक्सेस मिल जाए? एक केस स्टडी में साबित हो चुका है कि उनकी प्राइवेट तस्वीरें जो उनके फोन में थी, जिसे उन्होंने किसी के साथ भी कभी शेयर नहीं किया वो अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी और वे भी हैरान और अनजान थे कि ऐसा कैसे हुआ। इसीलिए किसी भी ऐप को अपने गूगल ड्राइव, फोटोज का एक्सेस न दें।
6. किसी भी लिंक या अटैचमेंट को ओपन करें से पहले चेक करें
अगर कोई ई-मेल अगर व्हाटसएप पर आपको संदिग्ध लगे तो उसे ओपन नहीं करें और न ही उसका रिप्लाई करें। मेल या मैसेज में किसी भी अनजाने सोर्स से मिले किसी अटैचमेंट को ओपन नहीं करें और इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें।
7. फ्री का इंटरनेट संभलकर करें इस्तेमाल
पब्लिक वाई-फाई या हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते समय आपके खास सावधानी बरतनी चाहिए। ज्यादातर पब्लिक हॉटस्पॉट इस्तेमाल करने से डाटा हैक किया जाता है। कोशिश करें कि किसी पर्सन से हॉटस्पॉट न लें और हमेशा विश्वसनीय नाम वाले वाईफाई का इस्तेमाल करें।
8. हैरसमेंट आईडी ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें
अगर आपको कभी सोशल मीडिया पर किसी से परेशान करने वाले या धमकी भरे संदेश मिलते हैं, तो उन्हें ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने में संकोच न करें। अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में एक सुविधा होती है जो आपको उन उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करने की अनुमति देती है जो आपको परेशान कर रहे हैं। ऐसा करने से आपका तो भला होगा कि साथ ऐसी फेक और फ्रॉडियन यूजर आईडी भी ब्लॉक हो जायेंगी।
9 . टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करें
हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें जिसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर लागू किया जा सकता है।
10. एंटी-डेटा रिकवरी
फोन बेचते समय एंटी-डेटा रिकवरी सॉल्यूशन का उपयोग करें। अन्यथा डेटा को रिस्टोर हो जायेगा और डार्क वेब पर इसका दुरुपयोग किया जाएगा।
11. डिवाइस को लॉक करें
हमें हमेशा अपने डिवाइस पर लॉक लगाना चाहिए ताकि हमारी निजी जानकारी किसी को पता न चल सके। अपने उपकरणों को सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका एक वॉल्ट एप्लिकेशन का चयन करना है जो मजबूत सुरक्षा प्रदान करेगा और एन्क्रिप्टेड तरीके से संग्रहीत डेटा की सुरक्षा करेगा।
12. सीमित जानकारी ही दें
केवल उस जानकारी का उल्लेख करना उचित है जो आवश्यक है क्योंकि ऐसी जानकारी का उपयोग सोशल इंजीनियरिंग उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है जिससे साइबर अपराधों का शिकार होने की अधिक संभावना होती है। सभी महिलाओं को अपनी अकाउंट सेटिंग को सार्वजनिक से निजी में बदलने और अपने खाते और वेबसाइट के साइट सुरक्षा एक्सटेंशन की जांच करने की सलाह दी जाती है। लाल और पीले इंडीकेटर को खोलने से बचें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag