Dating

जानें किसी लड़के को प्रपोज करने के 9 सबसे क्यूट तरीके!

Richa Kulshrestha  |  Feb 16, 2018
जानें किसी लड़के को प्रपोज करने के 9 सबसे क्यूट तरीके!

अगर आपको ऐसा लड़का, ऐसा हमसफर, ऐसा बॉयफ्रेंड मिल गया है जिसके साथ आपको लगता है कि आप उसके साथ बाकी जिंदगी गुजार सकती हैं तो यही उसको प्रपोज करने का समय है। आप इस बात का वेट न करें कि वह आपके लिए रिंग लेकर आपको प्रपोज मैसेज देने आएगा। इसके उलट, आप पहल करें और उसके लिए रिंग खरीदकर उसको सरप्राइज दें। आप निश्चिंत रहें, यह प्रपोज करने के लिए एक बहुत ही अच्छी स्टोरी साबित होने वाली है…इसीलिए हम आपको बता रहे हैं प्रपोज करने का तरीका जो आपको उसे बहुत अच्छी तरह से इंप्रेस करने करने में मदद करेंगे और वो एकदम से हां कर देगा। तो हो जाइए तैयार और इन तरीकों को आजमाइए!

1. अगर उसे टीवी से बहुत ही प्यार है…

उसको एक नाटक दिखाएं। ऐसे दो लोगों को तैयार करें जो प्यार करने वाले जोड़े की लाइफ की कहानी को उनकी शादी से लेकर उनको बच्चे पैदा होने और फिर उनके बूढ़े होने तक की यादों को सामने लाएं। इस जोड़े को उसी तरह एक्ट करने को कहें जैसे आप और आपका बॉयफ्रेंड करता है और उनसे कहें कि मैरिड कपल की जिंदगी को वह आपके सामने ही प्रजेंट करें। इस नाटक को यह कहते हुए ख़त्म करें-, “जीवन में साथ-साथ चलने की इस ब्यूटीफुल जर्नी के लिए थैंक्स। क्या तुम इसकी ओर फर्स्ट स्टेप उठाओगे और… विल यू मैरी मी?”

2. अगर उसे बाहर जाना पसंद है…

अगर वह क्रिकेट/फुटबॉल मैचों का दीवाना है और इससे भी ज्यादा अगर उसे इक्विपमेंट्स पसंद हैं, तो आप उसको ऐसे प्रोपोज करें जिसे वह कभी भुला न पाए। उसको एक क्रिकेट बॉल/फुटबॉल खरीदकर दें, जो उसका फेवरिट हो। और इसको दो हिस्सों में काट कर इसके बीच अपनी रिंग रख दें और फिर उसको इसके साथ प्रपोज करें!

3. अगर उसे एडवेंचर पसंद है…

उसे ट्रैजर हंट पर भेजें। इसे एक वीक तक चलने दें और इसको उस डे/डेट को एंड करें जो आप दोनों के लिए इम्पोर्टेंट हो जैसे कि आपकी या उसकी बर्थडे। उसको इस मामले के बारे में कोई क्लू, हिंट या गिफ्ट दें जो कि आपके रिलेशनशिप्स से रिलेटेड हो…और धीरे-धीरे उसको प्रोपोज करने की ओर ले जाएं। और जब उसे फाइनल क्लू मिल जाएगा तो फिर वह अपनी ‘हां’ के साथ तुम्हारे पास ही आएगा!

 

4. अगर उसे डांस और गाना पसंद है…

एक फ़्लैशमॉब ओर्गनाइज करो! अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स और कलीग्स को बुलाओ और सब साथ मिलकर उसके फेवरिट गाने पर साथ-साथ प्रैक्टिस करो। फिर उसको यह सरप्राइज एक ऐसी जगह पर दो जो आप दोनों के लिए स्पेशल हो और तब आप उसको प्रपोज कर सकती हैं। 

5. अगर वह दिल से रोमांटिक है…

अपनी फर्स्ट डेट को रिक्रिएट करो। हर छोटे-बड़े डिटेल का ध्यान रखो…वही रेस्तरां, तुम्हें असिस्ट करने वाले वही लोग, वही कार जो तुमको पिक भी करे जिसने उस दिन पिक किया था। ड्रेस भी वही पहनो और वैसा ही दिखने की कोशिश करो जैसा उस दिन तुम दिख रही थी। और तब रिंग को उसकी शैम्पेन में गिरा दो और फिर करो प्रपोज! 

6. अगर वह फूडी है…

उसको डिनर पर बुलाओ, और उसके सभी फेवरिट डिशेज बनाओ। जब आप दोनों ने अपना डिनर कर लिया हो तो उसको उसका फेवरिट डेजर्ट सर्व करो और ह्वाईट क्रीम से उस पर लिखो, “मैरी मी?” उसे कहो, अगर उसका उत्तर हां में है, तो वह उसे खा सकता है!!

7. अगर वह पुराने स्कूल का स्टूडेंट है…

एक फैमिली गेट-टोगेदर ऑर्गनाइज करो। अपने दोनों ही लोगों के फैमिली मेंबर्स को इस प्लान में इनवॉल्व करो पर उसको इसकी भनक नहीं लगने दो। जब डिनर के बाद सारे लोग आराम से बैठे हों तो उसको कहो कि तुम्हें उससे कुछ कहना है। उसे बता दो कि उसकी कौन-कौन सी बातें तुमको पसंद है और तब फैमिली मेंबर्स के चीयर्स के बीच उसको प्रपोज कर दें! 

8. अगर उसको सारी ग्रैंड चीजें पसंद हैं…

अगर ऐसा है तो आप किसी थिएटर ग्रुप से या मूवी हॉल के लोगों से बात करो और उनको इस बात के लिए राजी कर लो कि वे अपने स्क्रीन पर “विल यू मैरी मी?” फ़्लैश करें! स्टेज पर जाओ और कहो कि तुम उसको प्यार करती हो, और उसको कहो कि वह तुमसे शादी करे। वह इस अंदाज को जरूर पसंद करेगा! 

9. अगर वह छोटे छोटे पलों को जीने वाला इंसान है…

बीच पर जाने का प्लान बनाओ। एक ऐसे होटल में बुकिंग करो जिसका प्राइवेट बीच हो। तब वहां अपनी पहली ईवनिंग को उसके कपड़ों को बेड पर तैयार करके रख दो, और उससे कहो कि तुम उससे बीच पर मिलोगी और कोल्ड सैंड पर साथ वॉक करते हुए अपने प्यार के बारे में उसे बताते हुए उसे प्रपोज करो।

हमें पूरा विश्वास है कि आपका यह ट्रिप इसके बाद किसी हनीमून से कम रोमांटिक नहीं होगा!

इन्हें भी देखें- 

1.  इन 10 खूबियों से बनाएं बॉयफ्रेंड को अपना दीवाना 
2.  हमें फिटनेस ही नहीं, जिंदगी के भी सबक देते हैं शिल्पा शेट्टी के ये 10 मंत्रा 
3.  हर लड़की कहती है ये 10 प्यारे झूठ अपने बॉयफ्रेंड से!
4.  इन मिस्टेक्स के कारण नहीं कर पा रही आप अपने बॉयफ्रेंड को सटिस्फाय
 
 

 

Read More From Dating