वहीं भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसके अनुसार विदेश से आ रहे लोगों की जांच और स्क्रीनिंग करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा भारत ने तो चीन, ईरान, इटली, साउथ कोरिया और जापान होकर आने वाले यात्रियों के लिए जारी किए गये वीजा और ई-वीजा भी रद्द कर दिये हैं। इसके अलावा कोई चीन, साउथ कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर, ताइवान जैसे देशों की यात्रा करके भारत आ रहा है तो बिना उसकी जांच किये एंट्री नहीं मिलेगी। फिर चाहे वो इंडियन हो या फिर कोई सैलानी। इसके अलावा कोई फ्लाइड्स के समय में भी बदलाव किया गया है।
देश में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए योगगुरू बाबा रामदेव ने भी कुछ घरेलू उपाय बताये हैं। उनका कहना है कि हर सर्दी-जुकाम और बुखार कोरोना वायरस नहीं है। हां, जिन लोगों को इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है, उसपर ये वायरस अटैक कर सकता है। इसीलिए रामदेव ने रोजाना प्राणायाम करने की सलाह दी है, जो आपके शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है। इसके अलावा ये भी बताया है कि हल्की सर्दी-खांसी और जुकाम में भी गिलोए, काली मिर्च, तुलसी और हल्दी को उबालकर काढ़ा पीने से फायदा मिलेगा।
दुनिया पर में इस वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। इस जानलेवा वायरस के चलते सभी देशों सहित भारत में भी हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है। आइए जानते हैं इस वायरस से कैसे अपना बचाव कर सकते हैं –
आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
Read More From ट्रैवल
Wedding Season 2023: अगर प्लान करना है बजट फ्रेंडली हनीमून तो इन जगहों का रुख कर सकते हैं
Megha Sharma
Places to Visit in Ayodhya: राम जन्मभूमि के दर्शन के बाद अयोध्या की इन 5 जगहों पर भी जा सकते हैं
Archana Chaturvedi
भारत के ऐसे हिल स्टेशन्स जहां के लिए आप ले सकते हैं डायरेक्ट फ्लाइट और बचा सकते हैं अपना वक़्त
Megha Sharma