Family Trips

कोरोनाकाल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन सेफ्टी टिप्स का जरूर रखें ध्यान

Archana Chaturvedi  |  Dec 30, 2020
कोरोनाकाल में ट्रेवल करने के टिप्स, Corona Time Travel Tips in HI

कोरोनावायरस के कारण लोग काफी समय से घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। लेकिन न्यू नॉर्मल होने के बाद लोग धीरे-धीरे अपने घरों से बाहर निकलने लगे। लेकिन आप नये साल की नई शुरूआत के लोग घूमने का भी प्लान बना रहे हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोग ऐसे हॉलीडे स्पॉट पर जाना चाहते हैं, जहां उनके लिए कोरोना से बचने के सभी इंतजाम हों। इसके लिए लोग ज्यादा पैसे देने को भी तैयार हैं। वैसे अगर आप यही सोच रहे हैं तो इस कठिन समय में एक रोमांचक साहसिक कार्य कर सकते हैं। हालांकि, यह इस बार ट्रैवल (Corona Time Travel Tips) करना थोड़ा अलग होगा। 

कोरोनाकाल में ट्रेवल करने के टिप्स Corona Time Travel Tips in HI

लॉकडाउन खुलने के बाद न्यू नॉर्मल होने के बाद ज्यादातर जगहों पर कुछ नियमों और शर्तों के साथ यात्रा करने की छूट मिली हुई है। लेकिन इस छूट का उपयोग बहुत समझदारी के साथ करने की आवश्यकता है। क्योंकि हमारी जरा-सी लापरवाही हमें कोरोना वायरस का शिकार बना सकती है। इसीलिए कोरोनाकाल में घूमने का प्लान (Corona Time Travel Tips) बना रहे हैं तो आपको इन नियमों का पालन जरूर चाहिए –

POPxo की सलाह – WIPEOUT सैनिटाइजिंग वाइप्स सफाई और कीटाणुओं को मारने की मशीन हैं। खुद को कहीं भी और कभी भी कीटाणुओं से बचाइए! 

ये भी पढ़ें 
10 फेसम उदयपुर टूरिस्ट प्लेस

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Family Trips